नई दिल्ली । भारतीय महिला फुटबॉल टीम आगामी एएफसी एशियाई कप के लिये अब कोच्चि में अभ्यास कर रही है। भारतीय टीम ने हाल ही में ब्राजील में चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लिया था जिससे भी उसे अनुभव हासिल हुआ है। एशियाई कप अगले साल की शुरुआत में पुणे और मुंबई में 20 जनवरी से छह फरवरी तक खेला जायेगा। भारतीय टीम ने चार देशों के टूर्नामेंट में ब्राजील, चिली और वेनेजुएला जैसी टीम का सामना किया था, जिससे उसे अभ्यास का अच्छा मौका मिला है।
वहीं मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी ने अभ्यास शिविर में कहा है कि इस टूर्नामेंट में मिले अनुभवों का लाभ भारतीय खिलाड़ियों को एशियाई कप में मिलेगा। भारतीय टीम हालांकि सभी मुकाबलों में हार गयी थी पर उसका प्रदर्शन पहले से अच्छा था। कोच के अनुसार ब्राजील में तीन मैचों के दौरान टीम को काफी कुछ सीखने को मिला। अब खिलाड़ी यह जानती हैं कि हम किस स्तर तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही तकनीकी और रणनीतिक रूप से हमने मैदान में फैसला लेने के अहम पहलुओं पर भी ध्यान दिया है।