भारत में सोने की तस्करी करते पकड़ी गई अफगानी डिप्लोमैट

Updated on 04-05-2024 02:35 PM

भारत में मौजूद अफगानिस्तान की डिप्लोमैट को मुंबई एयरपोर्ट से 25 किलो सोने की तस्करी करते पकड़ा गया है। रिपोर्ट में इसका खुलासा किया। रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान की कॉन्सुल जनरल जाकिया वर्दाक दुबई से भारत में 18.6 करोड़ के सोने की तस्करी करने की फिराक में थीं।

उन्होंने अपने कपड़ों में सोने के बार छिपाए हुए थे। डिप्लोमैट को 25 अप्रैल को एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था। हालांकि, इसकी जानकारी अब सामने आई। वर्दाक के खिलाफ केस दर्ज करके सोने को जब्त कर लिया गया है।

डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी की वजह से नहीं हुई गिरफ्तारी
रिपोर्ट के मुताबिक, कस्टम्स ऐक्ट 1962 के तहत अगर किसी व्यक्ति के पास से जब्त हुए सोने की कीमत 1 करोड़ से ज्यादा होती है, तो उसे तुरंत गिरफ्तार करके आपराधिक मामला दर्ज किया जाता है। हालांकि, वर्दाक के पास अफगानिस्तान की तरफ से जारी हुआ डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है। डिप्लोमैटिक इम्यूनिटी की वजह से फिलहाल उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

वर्दाक ने कहा, "मुझे ये आरोप सुनकर हैरानी हुई है। मैं अफगानिस्तान के कॉन्सुलेट ऑफिस में काम करती हूं। फिलहाल मेडिकल जरूरतों की वजह से मुंबई में नहीं हूं।"

रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) को अपने सूत्रों के जरिए इस मामले की जानकारी मिली थी। उन्हें पकड़ने के लिए दर्जनों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

25 अप्रैल को DRI ने एयरपोर्ट गेट पर पकड़ा
58 साल की जाकिया अपने बेटे के साथ 25 अप्रैल को शाम की एक फ्लाइट से मुंबई लौटी थीं। दोनों ने एयरपोर्ट से बाहर निकलने के लिए ग्रीन चैनल का इस्तेमाल किया था। इसका मतलब होता है कि उनके पास ऐसा कोई सामान नहीं है, जो कस्टम डिपार्टमेंट को चेक कराना जरूरी हो। एग्जिट गेट पर DRI के अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया।

जाकिया और उनके बेटे के पास 5 ट्रॉली बैग, एक हैंड बैग, एक स्लिंग बैग और एक नेक पिलो था। डिप्लोमैट होने की वजह से उनके बैगेज पर कोई टैग या मार्क नहीं लगा था। DRI अधिकारियों ने उनसे बैग में गोल्ड होने को लेकर सवाल पूछा था, लेकिन दोनों ने इन दावों को नकार दिया। इसके बाद उनके बैग की जांच हुई और उसमें सोना नहीं मिला।

DRI की महिला अधिकारी वर्दाक को पूछताछ और तलाशी के लिए दूसरे कमरे में ले गई। यहां डिप्लोमैट की जैकेट, लेगिंग, घुटने की कैप और बेल्ट में सोना बरामद हुआ। इसमें 1 किलो के वजन वाले 24 कैरेट सोने के 25 बार शामिल थे। वर्दाक के पास सोने की वैधता से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं थे।

भारत में अफगानिस्तान की पहली महिला डिप्लोमैट हैं जाकिया वर्दाक
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार के दौरान जाकिया वर्दाक को भारत में पहली महिला डिप्लोमैट नियुक्त किया गया था। गनी सरकार को हटाकर तालिबान ने अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था।

भारत ने तालिबान की सत्ता को मान्यता नहीं दी है। इसके बावजूद अफगानिस्तान के मिशन्स मुंबई और हैदराबाद में कॉन्सुलर सेवाएं देते हैं। कुछ महीने पहले भारत में अफगानिस्तान की एम्बेसी को बंद कर जिया गया था। हालांकि, अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास अपनी सेवाएं दे रहा है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की​​​ एंटी टैंक मिसाइल…
 26 November 2024
बांग्लादेश में चटगांव की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें राजद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार…
 26 November 2024
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान के सैकड़ों समर्थक…
 26 November 2024
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से कनाडा, मेक्सिको और चीन की करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको की करेंसी पेसो…
 25 November 2024
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
 25 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से पीटीआई…
 25 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
 25 November 2024
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
 25 November 2024
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
Advt.