लेबनान के बाद अब ईरान को सीरिया में झटका, अलेप्पो शहर पर विद्रोहियों ने किया कब्जा, ईरानी जनरल को मार डाला
Updated on
29-11-2024 01:47 PM
दमिश्क: लेबनान में हिजबुल्लाह की कमर टूटने के बाद अब ईरान को सीरिया में बड़ा झटका लगा है। इजरायल के अभियान के बाद सीरिया में ईरान समर्थित असद सरकार के खिलाफ विद्रोहियों ने बड़ा हमला किया है। विभिन्न विद्रोही गुटों ने मिलकर चलाए गए अभियान में सीरिया के दूसरे सबसे बड़े शहर अलेप्पो पर कब्जा कर लिया। अलेप्पो पर 2016 से असद की सरकार और ईरान समर्थक मिलिशिया का नियंत्रण है। विद्रोहियों ने सीरिया में वरिष्ठ ईरानी सैन्य सलाहकार, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के ब्रिगेडियर जनरल किउमार्श पोरहाशमी की अलेप्पो में हत्या कर दी है।