कोरबा कोरबा जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की पहल पर कोरबा जिले में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान पूरी तरह सफल रहा। कोरबा जिले में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाने के इस कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान में जिले वासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कोरोना को हराने की लड़ाई में बड़ी संख्या में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने वैक्सीनेशन सेंटर तक जाकर कोविड के टीके लगवाए। कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के लोग उत्साहित रहे।
इसी तारतम्य में जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक में रिकार्ड वेक्सिनेशन कराया गया बता दे की की पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो ने कुल 21008 लोगों ने प्रथम और द्वितीय डोज लगवाया है
इस वेक्सिनेशन के महा अभियान में इस पूरे अभियान को सफल बनाने मे स्वास्थ विभाग, शिक्षा विभाग, वेटनरी विभाग, पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, राजस्व विभाग, मितानिन, स्व-सहायता समूह आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता का विशेष योगदान रहा।