एयर इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 के दौरान टैक्स कटौती के बाद 7,017 करोड़ रुपए का लॉस रिपोर्ट किया। कोविड-19 की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों के कारण ये लॉस हुआ है।
हालांकि ये लॉस एक साल पहले की तुलना में कम है। 2019-20 में एयर इंडिया ने 7,766 रुपए का लॉस रिपोर्ट किया था। एयर इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने गुरुवार को फर्म के ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को मंजूरी देने के लिए मीटिंग की थी।
एयर इंडिया के एक्सपेंस में गिरावट
एयर इंडिया
ने FY21 में
कम लॉस रिपोर्ट किया क्योंकि
पिछले वित्तीय
वर्ष की तुलना
में इसके
खर्चों में काफी
गिरावट आई है।
एयर इंडिया
का एक्सपेंस
2020-21 में घटकर
19,083.33 करोड़ रुपए
रह गया,
जो 2019-20 में
36,290.17 करोड़ रुपए
था।
वित्त वर्ष 2015 की तुलना में पिछले वित्त वर्ष के दौरान राष्ट्रीय वाहक का राजस्व भी गिर गया। इसका रेवेन्यू भी FY20 के 28,524.44 करोड़ रुपए से घटकर पिछले वित्त वर्ष के दौरान 12,104.05 करोड़ रुपए हो गया।