ब्रिसबेन । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने कहा है कि टीम के सभी टिम पैन के पक्ष में बने हुए हैं। पैन ने एक महिला कर्मचारी के लिए आपत्तिजनक संदेश के मामले में हुई जांच के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है।
उसके बाद कई खिलाड़ियों ने उनका बचाव किया है। हैरिस के अनुसार अभी पैन को लेकर कोच जस्टिन लैंगर ने खिलाड़ियों से कोई बात नहीं की है। साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को पैन के कप्तानी छोड़ने के फैसले की जानकारी अंतिम समय में मिली थी।
हैरिस ने कहा, ‘ उनके इस्तीफे की इस खबर को स्वीकार करना आसान नहीं था। यह हैरान करने वाला फैसला था।' उन्होंने कहा, ‘वह एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं। मेरे और मेरे परिवार के प्रति उनका रवैया बहुत अच्छा रहा। टिम, उनकी पत्नी बोनी, बच्चों और परिवार के प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है।
' हैरिस ने कहा, ‘अगर कोविड के कारण कोई बाधा नहीं आती है तो मैं उसे गले लगाऊंगा।' हैरिस ने कहा, ‘उन्होंने पिछले कुछ साल में कठिन हालातों के बीच ही टीम को संभाला। वह अब भी देश के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं और उन्होंने भारत के खिलाफ पिछली गर्मियों में कुछ अहम पारियां खेली थी।''