मुंबई । एएफसी महिला एशियाई कप फुटबॉल की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) ने कहा कि 20 जनवरी से शुरु हो रही इस प्रतियोगिता के लिए उसकी ओर से पूरी तैयार है। साथ ही कहा कि सभी मैदानों को भी बेहतर बनाया गया है।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष और एलओसी के प्रमुख प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि इस शीर्ष टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जाएगा। पटेल ने कहा, ‘‘प्रतिष्ठित एएफसी महिला एशियाई कप भारत 2022 के दौरान इस्तेमाल में आने वाली सभी सुविधाएं भी तैयार हैं। इसमें ध्यान रखा गया है कि खिलाड़ियों को तीनों आयोजन स्थल और ट्रेनिंग स्थल पर विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलें।’’
पटेल ने अनुसार तीनों आयोजन स्थलों, पुणे में बालेवाड़ी खेल परिसर, नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और मुंबई के अंधेरी में मुंबई फुटबॉल मैदान को नया रुप दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘आधुनिक फुटबॉल को देखते हुए सभी स्थलों का नवीनीकरण किया गया है। इसके साथ ही ड्रेसिंग रूम, मीडिया ट्रिब्यून, प्रसारण क्षेत्र और हॉस्पिटैलिटी जैसी अन्य सुविधाओं को भी बेहतर बनाया गया है।
’’ पुणे में एलडी पैनल वाली दुधिया रोशनी लगाई गई है। टूर्नामेंट के लिए नई ट्रेनिंग सुविधाएं तैयार की गई हैं। बावेवाड़ी में मैदान का नवीनीकरण किया गया है और नई दूधिया रोशनी का इंतजाम किया गया है। वहीं छह फरवरी को फाइनल के लिए डीवाई पाटिल स्टेडियम को भी दूधिया रोशनी के लिए तैयार किया गया है।