गजब! संन्यास के लिए कप्तान को दी थी रिश्वत, पाकिस्तान बोर्ड की काली करतूत अब आ रही बाहर
Updated on
03-09-2024 10:56 AM
नई दिल्ली: एक ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ हार की कगार पर खड़ी है तो दूसरी ओर एक खुलासे ने क्रिकेट बोर्ड के काली करतूत की पोल खोल दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक कप्तान को रिटायरमेंट लेकर टीम छोड़ने के लिए एक करोड़ की भारी रिश्वत दी थी। यह अपने आप में अजब-गजब मामला है। टीम सिलेक्टर्स को अगर लगता है कि खिलाड़ी टीम में खेलने लायक नहीं है तो उसे सिलेक्ट करना बंद कर दिया जाता है। इसके बाद खिलाड़ी अपने करियर पर जो फैसला लेना होता है लेता है, लेकिन यहां तो मामला ही पूरा उल्टा है।दरअसल, 2007 में पाकिस्तान के कप्तान इंजमाम उल हक को क्रिकेट किट खूंटी पर टांगने के लिए क्रिकेट बोर्ड ने रिश्वत के तौर पर एक करोड़ रुपये दिए थे। पाकिस्तान के एक पत्रकार अब्दुल माजिद भट्टी ने यह दावा किया कि एक कप्तान को रिटायरमेंट लेने के लिए भारी भरकम एक करोड़ रुपये बोर्ड ने दिए थे। वायरल वीडियो में एंकर कहता है- हमारे यहां एक बड़े कप्तान थे। भट्टी साहब उनका नाम बताएंगे। उन्होंने रिटायरमेंट के लिए एक करोड़ रुपये लिए थे। भट्टी साहब कन्फर्म करें।
इस पर पर भट्टी कहते हैं- इंजमाम उल हक ने 2007 में रिटायरमेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भारी भरकम अमाउंट चार्ज किया था। सिकंदर बख्त बता रहे हैं एक करोड़ तो हो सकता है एक करोड़ रहा होगा, लेकिन उन्होंने अच्छी खासी रकम संन्यास के लिए ली थी। साथ ही वह एक और खुलासा करते हुए कहते हैं- पाकिस्तान क्रिकेट में पहली बार ऐसा नहीं हुआ। इससे पहले मुश्ताक अहमद ने 1997 में संन्यास के लिए 10 हजार रुपये लिए थे।