अमेजन ने की प्राइम डे 2020 की घोषणा

Updated on 23-07-2020 12:08 AM

नई दिल्ली /अमेजन भारत में प्राइम मेम्‍बर्स को अगस्‍त में प्राइम डे के साथ भरपूर आनंद उठाने का मौका उपलब्‍ध कराएगी। भारत में अपने चौथे साल में, प्राइम डे की शुरुआत 6 अगस्त गुरूवार की मध्‍य रात्रि से होगी, जो 48 घंटे तक चलेगा। इसमें मेम्‍बर्स को पूरे दो दिन तक उनके घर पर ही आराम और सुरक्षा के साथ बेहतरीन शॉपिंग, सेविंग्‍स और ब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट की पेशकश की जाएगी।

  • सैमसंग, प्रेस्‍टीज, इंटेल, फैबइंडिया,डाबर, गोदरेज,जाबरा, टाइटन, मैक्‍स फैशन, जेबीएल, व्‍हर्लपूल, फि‍लिप्‍स, बजाज, ऊषा, डेकाथ्‍लोन, हीरो साइकिल, यूरेका फोर्ब्‍स, स्‍लीपवेल, लोरियाल पेरिस, वनप्‍लस, आईएफबी, माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सबॉक्‍स, एडि‍डास, शाओमी, बोट, बोरोसिल, मिल्‍टन और अन्‍य टॉप ब्रांड्स के 300 से अधिक नए प्रोडक्‍ट्स होंगे लॉन्‍च, जो भारत में सबसे पहले प्राइम मेम्‍बर्स के लिए होंगे उपलब्‍ध
  • खादी के ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स, हार्वेस्‍ट बाउल की ग्‍लूटेन फ्री रेंज, ओरका की हाई बैक चेयर्स, कपीवा के इम्‍यूनिटी बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक जूस, ओसाका की रिंग लाइट जैसी एक्‍सेसरीज सहित लघु एवं मध्‍यम उद्यमों (एसएमबी) द्वारा 150 से अधिक प्राइम एक्‍सक्‍लूसिव प्रोडक्‍ट्स किए जाएंगे लॉन्‍च
  • कारीगर, सहेली, लॉन्‍चपैड और लोकल शॉप जैसे कार्यक्रमों के कारीगरों, महिला उद्यमियों, उभरते भारतीय ब्रांड्स और लोकल स्‍टोर मालिकों सहित हजारों लघु उद्यमों के साथ भागीदारी का मिलेगा भरपूर फायदा। 23 जुलाई से, मेम्‍बर्स लघु उद्यमों द्वारा पेश किए जाने वाले 4 करोड़ से अधिक विशिष्‍ट उत्‍पादों पर बेहतर डील्‍स, कैशबैक और अर्ली ऑफर्स हासिल कर सकते हैं।
  • टीवी, लैपटॉप, स्‍मार्टफोंस, एप्‍लाइंसेस, अमेजन डिवाइसेस, फैशन, दैनिक आवश्‍यक वस्‍तुओं व अन्‍य पर पाएं हजारों ब्‍लॉकबस्‍टर डील्‍स
  • प्राइम वीडियो पर 2 हफ्ते पहले उठाएं लुत्‍फ, 22 जुलाई से प्राइम मेम्‍बर्स अंतरराष्‍ट्रीय, भारतीय और क्षेत्रीय भाषा में बहुप्रतीक्षित बायोपिक शंकुतला देवी (31 जुलाई) के डायरेक्‍ट-टू-सर्विस वर्ल्‍ड प्रीमियम, नई अमेजन ओरिजनल सिरीज बंदिश बंडित (4 अगस्‍त), लोकप्रिय अंग्रेजी फि‍ल्‍म जेमिनी मैन (22 जुलाई) और बड्र्स ऑफ प्रे (29 जुलाई), और कन्‍नड़ डायरेक्‍ट-टू-सर्विस फि‍ल्‍म फ्रेंच बिरयानी (24 जुलाई) सहित कई ब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं।
  • अपने पसंदीदा कलाकारों जैसे माधुरी दीक्षित, शंकर महादेवन,आयुष्‍मान खुराना, विद्या बालन, एलन वॉकर, गोपी सुंदरा और अन्‍य द्वारा तैयार विभिन्‍न भाषाओं में सेलेब्रिटी प्‍लेलिस्‍ट का अमेजन प्राइम म्‍यूजिक पर लें भरपूर मजा। 
  • प्राइम रीडिंग पर प्राइम डे के लिए विशेष रूप से तैयार 11 नई किताबों को पढ़ें, जिसमें शामिल हैं अश्विन सांघी, प्रीत शेनॉय, अंबी परमेश्‍वरम, अक्षय मनवानी और अनिन्‍या दत्‍ता सहित भारत के शीर्ष लेखक और विचारक।
  • उठाएं प्राइम के साथ लोकप्रिय मोबाइल गेम्‍स में लॉन्‍च होने वाले नए कंटेंट के साथ फ्री इन-गेम कंटेंट का आनंद, जिसमें शामिल हैं लूडो किंग (भारत में नंबर 1 डाउनलोडेड मोबाइल गेम) और वर्ल्‍ड क्रिकेट चैम्पियनशिप 3 पर कंटेंट।
  • एचडीएफसी बैंक डेबि‍ट और क्रेडिट कार्ड एवं ईएमआई भुगतान पर 10 प्रतिशत इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट, दैनिक भुगतान पर अमेजन पे रिवार्ड, अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और बिल भुगतान पर अलेक्‍सा एक्‍सक्‍लूसिव ऑफर्स के साथ करें बड़ी बचत

इस प्राइम डे पर, हजारों लघु एवं मध्‍यम उद्यम (एसएमबी) प्राइम मेम्‍बर्स को विशिष्‍ट उत्‍पादों की पेशकश करेंगे, जो उन्‍हें हाल की चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा। मेम्‍बर्स के पास विभिन्‍न कार्यक्रमों जैसे लोकल शॉप, अमेजन लॉन्‍चपैड, अमेजन सहेली और अमेजन कारीगर के तहत हजारों अमेजन विक्रेताओं के उत्‍पादों को देखने और खरीदने का अवसर होगा साथ ही साथ वह लाखों लघु कारोबारियों द्वारा दिए जाने वाले डील्‍स और ऑफर्स का भी लुत्‍फ उठा सकेंगे। प्राइम डे को और फायदेमंद बनाने के लिए, मेम्‍बर्स अपनी प्राइम डे खरीदारी पर लघु एवं मध्‍यम उद्यमों द्वारा पेश किए गए लाखों विशिष्‍ट उत्‍पादों की खरीद पर 20 प्रतिशत (200 रुपए) तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। 

अमित अग्रवाल,  सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और कंट्री मैनेजर, अमेजन इंडिया ने कहा, प्राइम डे इस साल फिर आ गया है, जो हमारे मेम्‍बर्स को उनके घर पर सुरक्षित रखते हुए बेहतर डील्‍स, सैकड़ों नए प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च, ब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट और अन्‍य के साथ पूरे दो दिनों (अगस्‍त 6,7)  तक भरपूर फायदा उठाने के लिए विशिष्‍ट अवसर की पेशकश करेगा।उन्‍होंने आगे कहा, “हम बहुत अधिक रोमांचति हैं क्‍योंकि मेम्‍बर्स प्राइम डे के शुरू होने से पहले ही शॉपिंग का आनंद लेना और लोकल स्‍टोर्सकारीगरों एवं सहेली उद्यमियों सहित हजारों लघु उद्यमों से हर बार खरीदारी करने पर कैशबैक हासिल कर सकते हैं, और इस मुश्किल वक्‍त में उनके कारोबार को अपना समर्थन दे सकते हैं।

भारत सहित पूरी दुनिया में 15 करोड़ प्राइम मेम्‍बर्स प्राइम का आनंद उठा रहे हैं। क्‍या आप अभी तक प्राइम मेम्‍बर नहीं हैं? फ्री डिलीवरी, अनलिमिटेड वीडियो, एड-फ्री म्‍यूजिक, एक्‍सक्‍लूसिव डील्‍स, लोकप्रिय मोबाइल गेम्‍स पर फ्री इन-गेम कंटेंट आदि जैसे प्राइम बेनेफिट्स का आनंद लेने के लिए आप 129 रुपए प्रति माह में amazon.in/prime पर प्राइम मेम्‍बर्स बन सकते हैं।   

शॉपिंग : * 48 घंटे तक एक्‍सक्‍लूसिव शॉपिंग - 6 अगस्‍त को रात 12 बजे से शुरू होकर 7 अगस्‍त तक।

  • बेहतर डील्‍स - स्‍मार्टफोन, उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, एप्‍लाइंसेस, टीवी, किचन, दैनिक आवश्‍यक वस्‍तुओं, खिलौने, फैशन, ब्‍यूटी व अन्‍य बेहतर डील्‍स। ईको, फायर टीवी और किंडल डिवाइसेंस पर पाएं अभी तक की सबसे बेहतर डील्‍स।
  • टॉप ब्रांड्स द्वारा 300 से अधिक नए प्रोडक्‍ट्स - सैमसंग, प्रेस्‍टीज, इंटेल, फैबइंडिया, डाबर, वोल्‍टास, गोदरेज, जाबरा, टाइटन, मैक्‍स फैशन, जेबीएल, व्‍हर्लपूल, फि‍लिप्‍स, बजाज, ऊषा, डेकाथ्‍लोन, हीरो साइकिल, युरेका फोर्ब्‍स, स्‍लीपवेल, लोरियाल पेरिस, वनप्‍लस, आईएफबी, माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सबॉक्‍स, एडिडास, शाओमी, बोट, बोरोसिल, मिल्‍टन और अन्‍य जैसे ब्रांड्स के नए प्रोडक्‍ट भारत में सबसे पहले उपलब्‍ध होंगे प्राइम मेम्‍बर्स के लिए।
  • अमेजन लॉन्‍चपैड पर हजारों उभरते ब्रांड्स से करें खरीदारी - अमेजन कारीगर और अमेजन सहेली एवं पूरे भारत से अन्‍य लघु विक्रेताओं के साथ ही साथ लोकल शॉप्‍स के कारीगरों व महिला उद्यमियों द्वारा 150 से अधिक नए प्रोडक्‍ट होंगे लॉन्‍च। शिव कृपा ब्‍लू पोट्री (जयपुर) द्वारा ब्‍लू पोट्री होम डेकोर, कॉटन शोपी (सूरत) के एथनिक वियर, रेस्टोलेक्‍स (बेंगलुरु) के गद्दे, रोज बाजार (बेंगलुरु) से ताजे फूल, कोम्‍पानेरो (कोलकाता) के लैदर बैग, एपरोडो (जालंधर) के होम-वर्कआउट उत्‍पाद आदि के विशिष्‍ट उत्‍पादों पर सैकड़ों डील्‍स।
  • छोटी खरीदारी पर भी बचत – प्राइम डे के लिए 14 दिन के लीड-अप के दौरान, 23 जुलाई 2020 की मध्‍यरात्रि से 5 अगस्‍त, 2020 को रात 23:59 बजे तक, मेम्‍बर्स लघु एवं मध्‍यम उद्यमों द्वारा पेश लाखों विशिष्‍ट उत्‍पादों की खरीद कर सकते हैं और अपने प्राइम डे खरीदारी पर 20 प्रतिशत (200 रुपए) तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं।
  • बड़ी बचत - प्राइम डे पर मेम्‍बर्स को मिलेगा एचडीएफसी बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड और ईएमआई भुगतान पर 10 प्रतिशत इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट।
  • अमेजन पे के साथ प्राइम को बनाएं और लाभदायक - अमेजन पे के साथ उठाएं सुरक्षित, फास्‍ट पेमेंट्स और डेली रिवार्ड का फायदा। इस प्राइम डे पर, अमेजन पे के साथ अपने दैनिक जरूरतों के लिए भुगतान और खरीदारी पर पाएं 2000 रुपए से अधिक का फायदा। मेम्‍बर्स अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ प्राइम डे खरीदारी पर पा सकते हैं 5 प्रतिशत रिवार्ड प्‍वॉइंट्स और 5 प्रतिशत इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट।
  • बस अलेक्‍सा को दें ऑर्डर - अमेजन पे का उपयोग कर बिल भुगतान पर पाएं अलेक्‍सा एक्‍सक्‍लूसिव ऑफर्स। अपने अलेक्‍सा इनेबल्‍ड डिवाइसेस या अमेजन शॉपिंग एप* पर केवल अलेक्‍सा से पूछने पर आप दिनांक, न्‍यूज, अमेजन प्राइम वीडियो और प्राइम म्‍यूजिक रिलीज जैसे कार्यक्रमों की पूरी जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। केवल कहें, “अलेक्‍सा, प्राइम डे के दौरान प्राइम वीडियो पर क्‍या नया है।”। “अलेक्‍सा, मुझे एक अमेजन विक्रेता की कहानी सुनाओ” बस यह कहकर आप भारतीय लघु उद्यमियों के सपनों व आंकाक्षाओं वाली रोमांचक और प्रेरणादायी कहानियां सुन सकते हैं।

*अमेजन शॉपिंग एप पर अलेक्‍सा कवेल एंड्रॉयड पर उपलब्‍ध है। इसका उपयोग करने के लिए एप के टॉप राइट सेक्‍शन में दिए गए माइक आइकन को केवल टैप करें।

एंटरटेनमेंट और अन्‍य :  22 जुलाई से, प्राइम मेम्‍बर्स प्राइम वीडियो, अमेजन प्राइम म्‍यूजिक, प्राइम रीडिंग और गेमिंग विथ प्राइम पर लॉन्‍च होने वाले एक्‍सक्‍लूसिव ब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट के साथ पहले ही प्राइम डे का आनंद उठाना शुरू कर सकते हैं। 

  • प्राइम वीडियो पर 5 नए प्रोग्राम - 22 जुलाई से, प्राइम मेम्‍बर्स अंतरराष्‍ट्रीय, भारतीय और क्षेत्रीय भाषा में विद्या बालन अभिनीत बहुप्रतीक्षित बायोपिक शकुंतला देवी (31 जुलाई) के डायरेक्‍ट-टू-सर्विस वर्ल्‍ड प्रीमियर, श्रेया चौधरी, रितविक भौमिक, नररुद्दीन शाह और अतुल कुलकर्णी अभिनीत एवं शंकर-एहसान-लॉय के नए ओरिजनल म्‍यूजिक वाली नई अमेजन ओरिजनल सिरीज बंदिश बंडित (4 अगस्‍त), लोकप्रिय अंग्रेजी फिल्‍म जेमिनी मैन (22 जुलाई) और बर्ड्स प्रे (29 जुलाई) और कन्‍नड़ डायरेक्‍ट-टू-सर्विस फिल्‍म फ्रेंच बिरयानी (24 जुलाई) सहित ब्‍लॉकबस्‍टर एंटरटेनमेंट का लुत्‍फ उठा सकते हैं।
  • अमेजन प्राइम म्‍यूजिक पर उठाएं सेलेब्रिटी द्वारा तैयार प्‍लेलिस्‍ट का लुत्‍फ - “माई मिक्‍सटेप” नाम वाली प्‍लेलिस्‍ट में आपके पसंदीदा कलाकारों जैसे माधुरी दीक्षित, शंकर महादेवन, आयुष्‍मान खुराना, विद्या बालन, एलन वॉकर, गोपी सुंदर और अन्‍य द्वारा चुने के विभिन्‍न भाषाओं के गाने शामिल हैं।
  • प्राइम रीडिंग पर प्राइम डे के लिए विशेषरूप से तैयार 11 नई किताबें - अश्विन सांघी, प्रीति शेनॉय, अंबी परमेश्वरम, अक्षय मनवानी, अनिन्‍या दत्‍ता आदि सहित भारत के शीर्ष लेखक और विचारकों की किताबें हैं इसमें शामिल।  
  • प्राइम के साथ खेले गेम - अपने दोस्‍तों को कनेक्‍ट करें और उनके साथ गेम खेलें। प्राइम के साथ सभी लोकप्रिय मोबाइल गेम्‍स पर नए कंटेंट लॉन्‍च के साथ फ्री इन-गेम कंटेंट का उठाएं आनंद, जिसमें शामिल है लूडो किंग (भारत में नंबर 1 डाउनलोडेड मोबाइल गेम) और वर्ल्‍ड क्रिकेट चैम्पियनशिप 3 पर कंटेंट।

हम जल्‍द ही अन्‍य देशों में प्राइम डे के संबंध में और अधिक जानकारी को अपने दुनियाभर में फैले मेम्‍बर्स के साथ साझा करेंगे।

 प्राइम के साथ हर दिन को बनाएं बेहतर : प्राइम को प्रत्‍येक दिन आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। दुनियाभर में 15 करोड़ से अधिक पेड प्राइम मेम्‍बर्स प्राइम के कई बेनेफिट्स का आनंद ले रहे हैं। भारत में, इसमें शामिल है अनलिमिटेड फ्री शिपिंग, प्राइम वीडियो पर अवार्ड-विजेता फिल्‍मों और टीवी शो का अनलिमिटेड एक्‍सेस, प्राइम म्‍यूजिक पर लाखों एड-फ्री गानों का अनलिमिटेड एक्‍सेस, प्राइम रीडिंग पर 1000 से अधिक किताबों, मैग्‍जीन और कॉमिक्‍स का फ्री रोटेटिंग सिलेक्‍शन, फ्री इन-गेम कंटेंट और गेमिंग विथ प्राइम के साथ बेनेफिट्स के लिए एक्‍सेस, एक्‍सक्‍लूसिव प्रोडक्‍ट्स लॉन्‍च, शानदार डील्‍स तक पहले पहुंच आदि। प्राइम के बारे में और अधिक जानकारी के लिए www.amazon.in/prime पर जाएं।   


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
 23 November 2024
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
 23 November 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
 23 November 2024
नई दिल्ली: कोहरे का मौसम आने ही वाला है। ऐसे में ट्रेन तो घंटों लेट चलती ही है, फ्लाइट भी डिले (Delayed Flight) हो जाती है। अक्सर देखा जाता है…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: रूस और यूक्रेन के बीच तनाव बढ़ गया है। इसने सोने की मांग को हवा दी है। दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में बंपर तेजी…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
 22 November 2024
नई दिल्‍ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्‍यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्‍यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
 22 November 2024
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…
Advt.