एक अमेरिकी सीनेटर ने अमेजन को कई कंपनियों में बांटने की मांग उठाई है। हाउस ऑफ रेप्रेजेंटिटिव के एक मेंबर भी जेफ बेजोस की कंपनी पर हमलावर हो रहे हैं। वह तो कारोबारी तौर-तरीकों में गड़बड़ियों के लिए अमेजन और बेजोस को जिम्मेदार ठहराए जाने की मांग कर रहे हैं। दोनों ने यह बात तब उठाई, जब इसी हफ्ते कंपनी के कारोबार के गलत तौर-तरीके अपनाने का खुलासा करने वाली एक मीडिया रिपोर्ट आई।
कॉम्पिटिटर की नकल करके बनाती है प्राइवेट ब्रांड
मीडिया आउटलेट रॉयटर्स ने अमेजन के सैकड़ों इंटरनल पेपर की जांच में पाया है कि दिग्गज अमेरिकी ऑनलाइन रिटेलर इंडिया में दूसरी कंपनियों के प्रॉडक्ट की नकल करके प्राइवेट ब्रांड बना रही है। इसके अलावा अमेजन यहां अपने प्लेटफॉर्म पर प्रॉडक्ट्स के सर्च रिजल्ट में हेरफेर भी कर रही है। इन बातों को लेकर अमेरिकी सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने अमेजन को तोड़कर कई कंपनियों में बांटने की मांग उठाई है।