अमेरिका ने यूक्रेन को भड़काया, तख्तापलट करवाया पुतिन ने जमकर निकाली दिल की भड़ास
Updated on
09-02-2024 12:52 PM
मॉस्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के प्रसिद्ध पत्रकार टकर कार्लसन के साथ इंटरव्यू में अपने दिल की पूरी भड़ास निकाली है। उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन ने अमेरिका के कहने पर रूस के साथ बातचीत को बंद किया था। उन्होंने कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने ही 2014 में यूक्रेन में तख्तापलट करवाया। इसके बाद जिन लोगों ने इस तख्तापलट को स्वीकार नहीं किया, उस पर अमेरिका समर्थित सरकार की सेना ने जमकर अत्याचार किए। पुतिन ने बताया कि जब डोनबास और क्रीमिया वाले इलाकों के लोगों ने हमसे मदद मांगी, तब हम उनकी रक्षा को आगे आए।पुतिन ने समझाया यूक्रेन का इतिहास
टकर कार्लसन पहले अमेरिकी पत्रकार हैं, जिन्होंने 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पुतिन का इंटरव्यू लिया है। दो घंटे के इंटरव्यू की शुरुआत पुतिन ने यूक्रेन को सदियों पुराने इतिहास को समझाकर की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन कोई देश नहीं था, बल्कि यह पोल्स के जरिए अविष्कार किया गया नाम था। यह रूस के दक्षिण में स्थित एक जमीन का टुकड़ा था, जिसे पोलिश-लिथुआनियाई अपना हिस्सा मानते थे। उन्होंने कहा कि इस जमीन के टुकड़े पर कब्जे के लिए युद्ध भी हुआ, लेकिन, मोलोटोव-रिबेंट्रॉप संधि के तहत यह हिस्सा रूस को दे दिया। 1922 में जब यूएसएसआर की स्थापना हो रही थी, बोल्शेविकों ने यूएसएसआर का निर्माण शुरू किया और सोवियत यूक्रेन की स्थापना की, जो पहले कभी अस्तित्व में नहीं था।