इन्दौर । ऑल इण्डिया टेनिस संघ के तत्वाधान में म.प्र. टेनिस संघ द्वारा इन्दौर टेनिस क्लब में आयोजित ऑल इण्डिया चैम्पियनशिप सीरीज जूनियर टेनिस टूर्नामेन्ट में मध्य प्रदेश की अमीषी शुक्ला ने बालिका एकल खिताब और कायरा चेटनानी के साथ युगल खिताब जीतकर दोहरी सफलता अर्जित की। महाराष्ट्र के निशित रहाणे ने बालक एकल खिताब अपने नाम किया, म.प्र. के मनवर्धन उपविजेता रहे। जय पवार व प्रणव गाडगिल की जोड़ी बालक युगल खिताब जीतने में सफल रही।
शुक्रवार को खेले गए खिताबी मुकाबलों में मध्य प्रदेश की अमीषी शुक्ला ने गुजरात की ईपशिता ढोलकिया को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-4, 1-6, 6-4 से शिकस्त देकर अंडर-18 बालिका एकल खिताब जीता। अंडर-18 बालिका युगल फायनल में अमीषी ने कायरा चेटनानी के साथ ईपशिता ढोलकिया व दिया देसाई की जोड़ी को 6-4, 6-3 से शिकस्त देकर दोहरी सफलता अपने नाम किया।
अंडर-18 बालक एकल फायनल हारकर मध्य प्रदेश के मनवर्धन राखेचा उपविजेता रहे, खिताबी मुकाबले में उन्हें महाराष्ट्र के निशित रहाणे ने सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से परास्त किया। अंडर-18 बालक युगल फायनल जय पवार व प्रणव गाडगिल की जोड़ी ने जीता, उन्होने निशित रहाणे व अर्जुन अभ्यंकर को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 5-7, 6-2, 10-7 से हराया।
स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण स्पर्धा की प्रायोजक सुंदरम पैकेजिंग इंडिया प्रा.लि. के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल व इन्दौर टेनिस क्लब के ट्रस्टी प्रमोद कुमार जैने के आतिथ्य में हुआ। समारोह का संचालन इरफान अहमद ने किया।