मुम्बई । आईपीएल के 2022 सत्र में उतरने वाली नई फ्रेंचाइजी लखनऊ अपने साथ लोकेश राहुल के अलावा स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस स्टोइनिस को भी जोड़ सकती है। पंजाब किंग्स का साथ छोड़ने वाले लोकेश राहुल का लखनऊ में शामिल होना तय है।
यह भी कहा जा रहा है कि लखनऊ की टीम लोकेश राहुल को टीम की कप्तानी सौंप सकती है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि फ्रेंचाइजी अनकैप्ड खिलाड़ी रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलिया के स्टोइनिस को भी टीम से जोड़ सकती है।
आईपीएल 2022 के लिए नीलामी अगले महीने हो सकती है। बिश्नोई को नीलामी से पहले पंजाब किंग्स ने और स्टोइनिस को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया था। अंडर 19 विश्व कप 2020 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले बिश्नोई के रूप में लखनऊ कम कीमत में एक शानदार लेग स्पिनर को अपने साथ जोड़ने की तैयारी में है। बिश्नोई ने अंडर 19 विश्व कप 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
बिश्नोई अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। ऐसे में नीलामी से पहले रिटेंशन नियमों के अनुसार अनकैप्ड खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये से अधिक नहीं दिए जा सकते। वहीं दूसरी तरफ स्टोइनिस इस प्रारुप के स्टार हैं और वो भी आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ टीम में नजर आ सकते हैं। बिश्नोई लखनऊ के लिए लाभ का सौदा साबित हो सकते हैं, क्योंकि पिछले 2 सत्र में उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। कम कीमत में लखनऊ को विकेट निकालने वाला गेंदबाज मिल सकता है।