टी-20 विश्व कप में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर इतिहास रचा है। इससे पूरे देश में जश्न का माहौल है। वहीं, इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय खिलाड़ियों और उनके परिजनों की खुशी भी देखते ही बन रही है।
ऐसे ही जश्न की कुछ की फोटो सोशल मीडिया पर भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह व उसके परिवार भी सामने आई है। जिसमें वह ट्रॉफी व मैडल के साथ नजर आ रहे हैं। उनका परिवार भी मैच देखने के लिए विदेश गया हुआ था। वहीं, अब उनके स्वागत के लिए तैयारियां चल रही है, उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
टूर्नामेंट से करियर को मिली पहचान
अर्शदीप सिंह के लिए यह टूर्नामेंट काफी खास रहा है। इस टूर्नामेंट से उन्हें अलग पहचान मिली है। उन्होंने आठ मैचों में 17 विकेट हासिल कर एक रिकॉर्ड बनाया है। वह ऐसा कर इस वर्ल्ड कप में दुनिया के पांच गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। उनके परिवार से लेकर कोच तक खुश हैं।
दो साल पहले खालिस्तानी कहा गया
दो साल पहले एशिया कप 2022 में भारत को पाकिस्तान के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। सुपर-4 राउंड में एक समय भारतीय टीम की जीत पक्की लग रही थी, लेकिन खराब गेंदबाजी, फील्डिंग और लापरवाही के कारण भारत मैच हार गया।
18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच छोड़ दिया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया। यही इस मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। जिसके बाद अर्शदीप सिंह को खालिस्तानी कहकर ट्रोल किया जाने लगा।