गाबा । इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज से पांच महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। मानसिक सेहत ठीक नहीं होने के कारण वह पिछले पांच माह से खेल से दूर थे। स्टोक्स यहां गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए उतरे। इस दौरान उन्होंने अपने पिता दिवंगत गेड स्टोक्स की याद में अपनी बांह में काली पट्टी बांधी हुई थी।
स्टोक्स की इस काली पट्टी पर 568 लिखा हुआ था क्योंकि गेड स्टोक्स न्यूजीलैंड के रग्बी खिलाड़ी थे और उनकी कैप का नंबर 568 था। स्टोक्स के लिए वापसी हालांकि अच्छी नहीं रही और वह केवल पांच रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला भी गलत साबित हुआ। टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर पायी और अपनी पहली पारी में 147 रनों पर ही सिमट गयी। बारिश और खराब मौसम के कारण भी खेल में बाधा आई। मैदान गीला होने के कारण तीसरे सत्र का खेल नहीं हो पाया
कमिंस ने कुल 38 रन देकर पांच विकेट लिये। वहीं। मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो जबकि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने एक विकेट लिया। इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाज ही दो अंकों तक पहुंच पाये। केवल जोस बटलर ने 39 और ओली पोप ने 35 रन रन बनाये। कप्तान जो रुट और सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्स अपना खाता तक नहीं खोल पाये। इंग्लैंड की पारी समाप्त होने के बाद टी ब्रेक ले लिया गया, लेकिन इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया। अंपायरों ने खराब मौसम के कारण समय से पहले ही खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी।