कोरबा छग प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन का 14वां अधिवेशन, शपथ ग्रहण एवं षष्टम अग्र अलंकरण पुरस्कार का 2 दिवसीय कार्यक्रम न्यू खुर्सीपार भिलाई में किया गया। प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन के नव गठित कार्य समिति का शपथ ग्रहण समारोह किया गया। छग प्रांतीय अग्रवाल सम्मेलन के छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मोदी मनोनीत किये गये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं शपथ अधिकारी दुर्ग सांसद विजय बघेल, विशिष्ठ अतिथि प्रदीप मित्तल चेयरमैन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, सियाराम अग्रवाल राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, देवेन्द्र यादव विधायक भिलाई एवं दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल की उपस्थिति रही। महिला एवं युवा सम्मेलन हुआ। अग्रसेन महाराज के जीवन पर आधारित कथा का 60 समाज के स्थानीय सदस्यों के द्वारा नृत्य-नाटिका के साथ मंचन किया गया।
अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों पर आधारित विभिन्न 18 क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 18 प्रतिभागियों को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा अग्र अलंकरण पुरस्कार दिए गये। जयसिंह अग्रवाल को राजनीति एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुश्री सुरभि गुप्ता पिता भीम गुप्ता को अग्र अलंकरण दिया गया। गौनंदी सेवा समिति तथा भोजन सेवा समिति के महिला टीम तथा कोरोना काल में किये गये सेवा कार्यों के लिए कृष्णा ग्रुप को सम्मानित किया गया।
द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि प्रेमप्रकाश पाण्डेय, संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, चेयरमैन अशोक अग्रवाल, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक मोदी, राजेंद्र अग्रवाल (राजू ) एवं प्रांतीय महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया, बिल्हा के सुरेश मंगल, नागरमल अग्रवाल, श्रीमती प्रेमा अग्रवाल, उमा बंसल, किरण मोदी, प्रीति मोदी, शोभा केडिया, समता उचानियॉ, सीमा बेरीवाल, पिंकी अग्रवाल आदि उपस्थित थे। अशोक मोदी ने बताया कि अगला अग्र अलंकरण कार्यक्रम कोरबा में प्रस्तावित है।