जोहानिसबर्ग । भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को उम्मीद है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जोहानिसबर्ग में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंदबाजी कर पायेंगे।
सिराज को पहले दिन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण गेंदबाजी में परेशानी आई थी और वह केवल 3.5 ओवर ही गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गये थे। इसके बाद उनका बचा हुआ ओवर शार्दुल ठाकुर ने पूरा किया था। सिराज की चोट से टीम इंडिया की परेशानियां बढ़ गयी हैं।
अश्विन से जब सिराज की फिटनेस को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है, अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
ऐसी चोटों पर मेडिकल टीम पहले बर्फ से सेंक करती है और फिर अगले कुछ घंटे स्थिति पर नजर रखी जाती है , इसके बाद ही कोई फैसला होता है। सिराज के पहले के रिकार्ड को देखते हुए ऐसा लगता है कि सिराज मैदान पर उतर सकेंगे।' अब देखना है कि अश्विन का यह अनुमान कितना सच होता है।