इन्दौर । अटल खेल महोत्सव के तहत जारी खेल स्पर्धाओं में प्रदेश भर के खिलाड़ी अपनी उत्साहपूर्वक उपस्थिति दर्ज करवा रहे है। शुक्रवार को आज खेले गए स्केट बोर्ड के मुकाबलों में केटेड गर्ल्स वर्ग में नकिया बोहरा व बायज में आरुष जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सबजूनियर बायज में विहान दीक्षित तथा जूनियर बायज में आदित्य नामदेव ने बाजी अपने नाम की। गेम ऑफ स्केट में आदित्य नामदेव प्रथम रहे। आज से ही स्केटिंग के भी मुकाबले प्रारंभ हो गए है।
:: कार्तिकेय व अतिनि बैडमिंटन के सेमीफायनल में ::
बैडमिंटन के मुकाबलों में बालक वर्ग में कार्तिकेय ने तेज को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं बालिका वर्ग में अतिनि ने ध्रुवीन को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। खेलों का संचालन जीतू तोमर, सुरेश लुनिया, अनुभव विजयवर्गीय, विश्वामित्र अवार्डी वीरेंद्र पंवार, संजय सावला कर रहे है। आज टेबल टेनिस के मुकाबले भी हुए। कल फुटबॉल व ताइक्वांडो के मुकाबले खेले जाएंगे।
:: क्रिकेट में आरबीसीएफ ने उज्जैन को 7 विकेट से हराया ::
क्रिकेट स्पर्धा में आज खेले गए मुकाबले में आरबीसीएफ ने उज्जैन को 7 विकेट से पराजित किया। उज्जैन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 114 रन बनाए। तनिषा सेन ने 45 व लक्षिता माहेश्वरी ने 38 रन बनाए। 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरबीसीएफ ने 3 विकेट विकेट खोकर 13 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। आशना ने 18 गेंद ने 35 व तमन्ना ने 25 गेंद पर 52 र बनाए।
:: वालीबॉल स्पर्धा में अटल ए टीम सेमीफायनल में ::
वालीबॉल स्पर्धा में अटल ए ने अपने सभी लीग मैच जीत सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। लीग मुकाबलों में अटल-ए ने महू को 2-0 से, अटबल बी ने इटमा नाइटवली को 2-0 से, देओल क्लब ने अटल सी को 2-0 से तथा बीसीआई ने यूटीडी को 3-1 से पराजित किया। महोत्सव के संयोजक अंकित यादव ने बताया कि आज नगर निगम अपर आयुक्त सुश्री भव्या मित्तल, वरिष्ठ पार्षद मुन्नालाल यादव, एमपीसीए सदस्य राजू सिंह चौहान, आईडीसीए उपाध्यक्ष नरेंद्र राठौर, भाजपा नगर अध्यक्ष महिला मोर्चा सुश्री शैलजा मिश्रा, श्रीमती ज्योति तोमर, पार्षद कंचन गिदवानी, श्रद्धा देगड़े, चंगीराम यादव ने टॉस करवाया और खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया।