नई दिल्ली : एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू बैंक) एक शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक और देश के प्रमुख स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से एक है। बैंक ने नया मोबाइल बैंकिंग ऐप और नेटबैंकिंग पोर्टल लॉन्च करने की घोषणा की है। इसका लक्ष्य ग्राहकों को बेहतरीन और पूर्ण डिजिटल अनुभव प्रदान करना है। नए प्लेटफॉर्म में 100 से ज्यादा सर्विसेज मिलेंगी, जिससे रेगुलर बैंकिंग की जरूरतें पूरी होने के साथ.साथ ग्राहकों को रोजमर्रा की लाइफस्टाइल से जुड़े कामों में सुविधा भी मिलेगी। इससे टिकटों की बुकिंग, बिल और टैक्स पेमेंट, शॉपिंग ऑफर्स समेत कई अन्य सुविधाएं हासिल की जा सकती हैं। एयू मोबाइल ऐप प्ले स्टोर व ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। एयू बैंक नेटबैंकिंग पोर्टल डेस्कटॉप और मोबाइल ब्राउजर्स पर उपलब्ध है।
यह प्लेैटफॉर्म्सज ग्राहकों को डिजिटल समाधानों से सशक्तल बनाने के लिए विकसित किए गए हैं। यह फिजिकल ब्रांचेज और आउटलेट्स पर सेवाओं का लाभ उठाने से बेहतर सुविधाजनक विकल्प है। इनका सरल और सहज यूजर इंटरफेस इस तरह डिजाइन किया है, ताकि शहरी और तकनीक प्रेमी ग्राहकों के अलावा अन्य लोगों को भी इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।इस प्लेटफॉर्म के प्रमुख फीचर्स इस प्रकार हैं. * बेहतर सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट लॉगइन * केवल एक ही ट्रांजैक्शन में मल्टीपल फंड ट्रांसफर * फंड ट्रांसफर के आसान शेड्यूल के साथ ऑटोमैटिक बिल पेमेंट की सुविधा * टर्म डिपॉजिट और म्युचूअल फंड्स का प्रबंधन * फ्लाइट्स, बस के टिकट एवं कैब और होटल बुक किए जा सकते हैं * क्यूआरकोड से स्कैन एंड पे की सुविधा हैएयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा सब जगह डिजिटल बैंकिंग का चलन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब यह बैंकिंग करने का वैकल्पिक तरीका नहीं रह गया है। डिजिटल बैंकिंग को समावेशी बनाने के हमारे प्रयास में यह लॉन्च एक महत्वएपूर्ण कदम है। साथ ही यह हमारी इस प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है कि हर ग्राहक को समान वित्तीच उत्पावदों एवं सेवाओं तक फौरन पहुंच मिले और उनका अनुभव भी एक समान हो, फिर चाहे वह कहीं भी रहते हों या किसी भी वर्ग के हों। हमें एयू नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का नया अवतार प्रस्तुात कर खुशी हो रही है। इसमें सहजता सुरक्षा और सुविधा का संगम है, जो हमारे ग्राहकों की बैंकिंग और लाइफस्टाइल संबंधी हर जरूरत को पूरा करेगा।नया प्लेंटफॉर्म एक प्रमुख डिजिटल बैंकिंग कंपनी टैगिट द्वारा पावर्ड है। टैगिट का डिजिटल प्लेटफॉर्म MobeixTM, अपने ग्राहकों को नए सोल्यूशंस सुरक्षित ढंग से और विशाल पैमाने पर ऑफर करने के बैंक के डिजिटल विजन को सपोर्ट करता है।नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग प्लेटफॉर्म पूरी तरह बहु.स्तिरीय सुरक्षा का इस्तेमाल करते हैं जिससे इसके ग्राहकों को सुरक्षित अनुभव मिलना सुनिश्चित होता है। रोजाना होने वाले ट्रांजैक्शन के अलावा ग्राहक अलग.अलग प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज जैसे चेक बुक, लॉकर की सुविधा और लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे अनेक अकाउंट का मैनेज करने की सुविधा मिलती है और ग्राहक अपने प्रोफाइल जानकारियों का प्रबंधन भी कर सकते हैं। इसके माध्यम से ग्राहक अपने डायरेक्ट टैक्स का पेमेंट कर सकते हैं और इनीशियल पब्लिक ऑफर ;आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं।नई एयू बैंक नेट बैकिंग और एयू मोबाइल बैंकिंग के बारे में और अधिक जानने के लिए कृपया www.aubank.in पर जाएं।