दुबई । टी20 विश्व कप की विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम को खिताबी जीत के तौर पर 12 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है। वहीं उपविजेता न्यूजीलैंड को 6 करोड़ रुपये मिले हैं। वॉर्नर ने 7 मैच में 289 रन बनाए हैं। वहीं सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों पाकिस्तान और इंग्लैंड को तीन-तीन करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है।
इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच मिशेल मार्श नवाजे गए जबकि डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला है। मिशेल ने सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार पारियों खेलीं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने हार के बाद माना कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन उनसे बेहतर रहा। इस कारण उनकी टीम वापसी नहीं कर पायी हालांकि अपनी टीम के प्रदर्शन से वह संतुष्ट हैं।
खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को टॉस जीतने का भी लाभ मिला। इस टूर्नामेंट में टॉस की अहम भूमिका रही। केवल एक मैच को छोड़ दिया जाये तो बाकि सभी मैचों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली। इसका कारण ओस के समय दूसरी बार में बल्लेबाजी करना आसान साबित हुआ जबकि गेंदबाजों को परेशानी हुई।