लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुसार अगले साल मार्च में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। पीसीबी ने कहा कि यह साल 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया का पहला पाक दौरा होगा। 24 साल बाद होने वाले इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट तीन एकदिवसीय और एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा। सुरक्षा कारणों से हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाक दौरा रद्द कर दिया था।
ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे की सहमति मिलने से पीसीबी को बड़ी राहत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने सीमित ओवरों के साथ ही टेस्ट खेलने पर भी सहमति दी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाले इन मैचों का आयोजन कराची (तीन से सात मार्च), रावलपिंडी (12 से 16 मार्च) और लाहौर (21 से 25 मार्च) में किया जाएगा। पीसीबी ने इस दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि सीमित ओवरों के चार मैच 29 मार्च से पांच अप्रैल के बीच खेल जाएंगे।
गौरतलब है कि साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद से ही पाक दौरे से प्रमुख टीम दूर रही हैं। इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड की टीम पाक पहुंचने के बाद भी आतंकी हमले की धमकी को देखते हुए एक भी मैच खेले बिना ही घर वापस लौट गई थी। इसके तुरंत बाद इंग्लैंड ने भी पाक दौरे से इंकार कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया का पाक में आना हाल में पीसीबी के नये प्रमुख बने रमीज राजा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
रमीज ने एक बयान में कहा, ‘मुझे खुशी है कि हम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे। बहुत बड़ी खुशी की बात है।’ उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है और 24 साल के अंतराल के बाद पहली बार हमारे देश में खेलना प्रशंसकों के लिए एक विशेष पल होगा।’ वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि वे अपनी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीसीबी के साथ काम करना जारी रखेंगे।