ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 34 रन से हरा दिया। रविवार को एडिलेड में मिली इस जीत से ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज को 242 रन का टारगेट दिया। जवाब में वेस्टइंडीज 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने (120*) शतक लगाया। उनके अलावा, टिम डेविड ने 31 और मिचेल मार्श ने 29 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
मैक्सवेल ने रोहित की बराबरी की
इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने अपना 5वां टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। टी-20 इंटरनेशनल में दोनों खिलाड़ियों के नाम अब 5-5 शतक हो गए हैं। मैक्सवेल ने सबसे तेज 5 टी-20 इंटरनेशनल शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। मैक्सवेल ने यह कारनामा अपने 102वें मैच में किया जबकि रोहित ने 151 मैचों में ऐसा किया है।
मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 120 रन बनाए
एडिलेड ओवल स्टेडियम में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 120 रन बनाए। उन्होंने 55 बॉल की पारी में 12 चौके और 8 छक्के लगाया। टिम डेविड ने 14 बॉल पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। मेहमान वेस्टइंडीज की तरफ से होल्डर के अलावा रोमारियो शेफर्ड और अल्जारी जोसेफ को एक-एक विकेट मिला।
रोवमन पॉवेल की फिफ्टी
242 रन के टारगेट का पिछले करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ब्रैंडन किंग 5 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रोवमन पॉवेल ने बनाए। उन्होंने 36 बॉल पर 63 रन की पारी खेली। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने तीन विकेट लिए। स्पेंसर जॉनसन और जोश हेजलवुड को दो-दो सफलताएं मिली। जेसन बेहरेनडॉर्फ और जोश हेजलवुड को एक-एक विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा, जेसन बेहरेनडॉर्फ और जोश हेजलवुड।
वेस्टइंडीज: रोवमन पॉवेल (कप्तान), ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ और अकील हुसैन।