ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को रोमांचक टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। आखिरी 3 बॉल पर टीम को 12 रन की जरूरत थी। टिम डेविड ने एक सिक्स जड़ा और फिर 2 रन ले लिए। आखिरी बॉल पर 4 रन की जरूरत थी, डेविड ने चौका लगाया और अपनी टीम को जीत दिला दी।
वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 215 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड की तेज शुरुआत
फिल एलन और डेवोन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 5 ही ओवर में टीम का स्कोर 60 रन तक पहुंचा दिया। छठे ओवर में फिन एलन 17 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हो गए।
कॉन्वे ने फिर रचिन रवींद्र के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने फिफ्टी लगाई और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। कॉन्वे 63 और रचिन 68 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों ने 113 रन की पार्टनरशिप की।
फिलिप्स-चापमन ने 200 के पार पहुंचाया
3 विकेट गिरने के बाद मार्क चापमन ने 18 और ग्लेन फिलिप्स ने 19 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। दोनों आखिर तक नॉटआउट रहे और टीम ने 215 रन का स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया से मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया। एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड को कोई सफलता नहीं मिली।
ऑस्ट्रेलिया ने हेड का विकेट जल्दी गंवाया
216 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने चौथे ही ओवर में ट्रैविस हेड का विकेट गंवा दिया। हेड 15 बॉल में 24 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद डेविड वॉर्नर ने टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। लेकिन वह 32 रन बनाकर आउट हो गए।
कप्तान मिचेल मार्श ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ 42 रन की पार्टनरशिप की और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। मैक्सवेल 25 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद जोश इंग्लिश ने 20 बॉल पर 20 रन बनाए।
मार्श-डेविड ने जिताया
ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। टीम को 19 बॉल पर 44 रन की जरूरत थी। एक समय तक टीम को 8 बॉल पर 28 रन की जरूरत पड़ी। यहां टिम डेविड ने एडम मिल्न के खिलाफ 2 लगातार सिक्स लगा दिए। अब 6 बॉल पर टीम को 16 रन चाहिए, अगली 3 बॉल पर टिम साउदी ने 4 ही रन दिए।
आखिरी 3 बॉल पर 12 रन चाहिए, यहां टिम डेविड ने सिक्स लगा दिया। अगली बॉल पर डेविड ने 2 रन लिए, अब एक बॉल पर 4 रन की जरूरत। साउदी ने मिडिल स्टंप पर फुलर लेंथ बॉल फेंकी, डेविड ने मिड-विकेट पर चौका लगाया और टीम को रोमांचक जीत दिला दी।
मार्श प्लेयर ऑफ द मैच
मिचेल मार्श 44 बॉल पर 72 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं डेविड ने 10 बॉल पर 31 रन बनाए। न्यूजीलैंड से कप्तान मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट लिए। एक-एक विकेट एडम मिल्न और लॉकी फर्ग्यूसन को भी मिला।
पहले टी-20 में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 टी-20 की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला 23 और तीसरा मुकाबला 25 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।