कराची । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे के शुरु होने से पहले ही कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। टीम के स्पिन गेंदबाजी सलाहकार फवाद अहमद मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले कोविड-19 के लिए हुए परीक्षण में पॉजिटिव पाये गये हैं। इस कारण उन्हें अब अलग-थलग कर दिया गया है।
वहीं इस बारे मेंक्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा, ‘टीम के मेडिकल स्टाफ ने फवाद को होटल पहुंचने के बाद पृथकवास पर भेज दिया है। हल्के लक्षण दिखने के बाद उनका परीक्षण किया गया जो पॉजिटिव निकला।
' इस बयान के अनुसार, ‘सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार वह कम से कम पांच दिन तक अलग-थलग रहेंगे तथा दो परीक्षण नेगेटिव आने के बाद ही फिर टीम से जुड़ सकेंगे।' वहीं परीक्षण में आस्ट्रेलिया के अन्य सभी खिलाड़ी निगेटिव पाये गये हैं।