ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मंगलवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में क्वींसलैंड के बल्लेबाज बेन मैक्डरमॉट को शामिल किया गया है।
वेस्टइंडीज टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। तीन वनडे मैचों की सीरीज के सिडनी में खेले गए दूसरे मैच में मैथ्यू शॉर्ट को बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। उन्होंने 41 रन बनाए थे, लेकिन इंजरी की वजह से फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं उतरे। इसी वजह से उन्हें तीसरे वनडे से बाहर होना पड़ा है।
मैथ्यू के बाहर होने के बाद टीम में नहीं बचा कोई अतिरिक्त बल्लेबाज
मैथ्यू के भी चोट की वजह से ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड से बाहर होने के बाद टीम में कोई अतिरिक्त बल्लेबाज नहीं बचा है। ट्रेविस हेड को मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे के बाद उन्हें आराम दिया गया है। वहीं मैकडरमॉट ने शनिवार को तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच में क्वींसलैंड के लिए नाबाद 146 रनों की शानदार पारी खेली। वह सोमवार को कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे।
मैक्डरमोट की एक साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है
मैक्डरमोट की करीब एक साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। वह मार्च-अप्रैल 2022 में पाकिस्तान दौरे के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है। उन्होंने उस दौरे पर अपना पहला और एकमात्र वनडे शतक बनाया था। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत में हाल ही में टी 20I सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला और बेंगलुरु में अंतिम T20I में 36 में से 54 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर कर लिया है कब्जा
ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज को अपने पक्ष में कर लिया है। मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे में मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया था। वहीं सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 83 रन से हराया था।
वनडे के बाद खेलने है तीन टी-20 मैचों की सीरीज
वेस्टइंडीज को वनडे के बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टी-20 मैच 9 फरवरी को होबर्ट में और दूसरा टी-20 मैच एडिलेड में 11 फरवरी को खेला जाना है। आखिरी मुकाबला 13 फरवरी को पर्थ में खेला जाएगा।