इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 सत्र के लिए हुई मेगा नीलामी में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम किया है। आवेश को टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है जबकि उनका आधार मूल्य 20 लाख रुपए था। इसी के साथ ही आवेश आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं। आईपीएल के पिछले सत्र में भी इस तेज गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने 24 विकेट लिए थे और वह सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे। आवेश अपनी सटीक योर्कर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
आवेश अंडर-19 टीम में भी रहे थे। आवेश ने कहा कि यॉर्कर ऐसी गेंद है, जिस पर अभ्यास से ही महारत हासिल हो सकती है। साथ ही कहा कि इसके लिए मैं बोतल या जूते रखकर गेंद डालता हूं और उस पर गेंद लगती है, तो मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है। आवेश ने कहा कि यॉर्कर पर विकेट मिलने की संभावना अधिक होती है , इसके अलावा इसपर बड़े शॉट भी कम लगते हैं। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘आईपीएल में मेरा अब तक का सफर काफी अच्छा रहा है। कभी सोचा नहीं था कि इतने ऊंचे स्तर पर क्रिकेट खेलूंगा। इंदौर में मैं हमेशा टेनिस गेंद से क्रिकेट खेला करता था।’
आईपीएल के पिछले सीजन में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्किया दिल्ली की टीम में थे। आवेश ने कहा कह मैंने इन दोनो से ही काफी कुछ सीखा है। साथ ही कहा कि दोनों में से कोई पहला ओवर करता था, तो मैं उनसे पिच के बारे में जानकारी लेता था। उन्होंने बताया कि मैं दोनों से यह भी पूछता था कि किस बल्लेबाज को कैसे गेंद डालनी है। मैदान पर काफी बात होती थी। वे दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को अपने करियर के लिए खास मानते हैं। इसके अलावा एमआरएफ पेस एकेडमी में उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा से तेज गेंदबाजी की बारीकियां सीखने को मिलीं।