चिड़िया बने आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह की तरह उड़ते हुए लपका असंभव कैच
Updated on
22-10-2024 02:47 PM
अल अमरात (ओमान): इमर्जिंग एशिया कप 2024 के अपने दूसरे मैच में इंडिया ए की भिड़ंत यूएई से हुई। पहले मैच में पाकिस्तान ए को भारत ने हराया था। उस मैच में टीम इंडिया के फील्डिर्स ने कमाल की फील्डिंग की थी। हवा में उड़ते हुए रमनदीप सिंह का एक हाथ से लपका गया कैच खूब चर्चा में रहा। अब यूएई के खिलाफ दूसरे मैच में भी भारतीय फील्डर ने फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया।बडोनी ने लपका हवाई कैच
इस टूर्नामेंट में अभी तक इंडिया ए के फील्डर्स कमाल कर रहे हैं। आयुष बडोनी ने इस बार हवा में उड़ते हुए गेंद को लपका। 15वें ओवर में यूएई के मुहम्मद जवादुल्लाह ने सामने की तरफ शॉट खेला। गेंद लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे आयुष बडोनी के दाहिने तरफ थी। वह भागे और हवा में उड़ते हुए दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया। 24 साल के बडोनी ने गेंद को एकदम क्लीन लपका और कमेंटेटर भी इसे देखकर हैरान रह गए।आसानी से जीती इंडिया ए
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (58 रन) के शानदार अर्धशतक की बदौलत इंडिया ए ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया। भारतीय टीम की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। इससे पहले उसने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पहले मैच में सात रन से हराया था। भारत फिलहाल ग्रुप बी में चार अंक के साथ शीर्ष पर है और बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप गेम में मेजबान ओमान से भिड़ेगा।अभिषेक की पांच चौके और चार छक्के जड़ित 24 गेंद की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी और आयुष बडोनी के एक छक्के और एक चौके की मदद से भारत ने 55 गेंद रहते 108 रन का लक्ष्य हासिल करने की औपचारिकता पूरी की। कप्तान तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 21 रन बनाए। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 16.5 ओवर में 107 रन पर आउट हो गई।