दुबई । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के सितारे आजकल बुलंदी पर हैं टीम को जीत दिलाने के साथ ही वह नये रिकार्ड भी बनाते जा रहे हैं।
नामीबिया के खिलाफ टी-20 विश्व कप के सुपर 12 में 49 गेंदों पर 70 रनों की आक्रमक पारी खेलकर आजम ने अपने एक हजार रन पूरे किये हैं। इसी के साथ ही आजम एक साल में टी-20 प्रारुप में एक हजार रन पूरे करने वाले पहले कप्तान बने हैं।
इससे पहले न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने साल 2018 में 986 रन बनाये थे, जो इससे पहले एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड था। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने साल 2016 में 973 और 2019 में 930 रन बनाये पर वह हर बार एक हजार पूरे नहीं कर पाये थे।
इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी साल 2016 में टी-20 प्रारुप में 901 रन बनाये थे। आजम का प्रदर्शन पिछले एक साल से लगातार अच्छा रहा है और वह हर सीरीज के साथ और बेहतर बनकर उभरे हैं।