दुबई । वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की जगह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम लिया है। गेल से जब पूछा गया कि इस टूर्नामेंट में कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बना सकता है तो उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी उतरे हैं पर मेरा मानना है कि आजम के सबसे ज्यादा रन बनाने की उम्मीदें अधिक हैं। वहीं यह पूछे जाने पर कि कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाएगी?
इस पर गेल ने जवाब दिया कि यह एक कठिन सवाल है पर मेरा मानना है कि न्यूजीलैंड भी फाइनल में पहुंच सकती है। वे अच्छा टीम क्रिकेट खेलते हैं। वे हमेशा जानते हैं कि कैसे साथ मिलजुलकर काम करें। वहीं टी20 विश्व कप 2021 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज पर उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह उपलब्धि एक स्पिनर को मिलेगी। मुझे नहीं पता कि यह कौन सा स्पिनर है पर अगर अफगानिस्तान फाइनल में जगह बना पाता है तो मैं कहूंगा कि राशिद वह स्पिन गेंदबाज होगा। गौरतलब है कि इस बार विश्वकप में इस साल यूएई और ओमान में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में कायरान पोलार्ड के साथ वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे अपने दोनो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। .