लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने दूसरे एकदिवीसीय क्रिकेट मैच में अपनी टीम को जीत दिलाकर सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की है। इस मैच में आजम ने इस दौरान अपने एकदिवसीय करियर का 15वां शतक लगाकर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के 15 शतकों के रिकाड की बराबरी की है।
सहवाग के अलावा श्रीलंका के उप्पल थरंगा और पाकिस्तान के मोहम्मद युसूफ ने भी इतने ही शतक लगाये हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 348 रन बनाये पर पाक टीम ने चार विकेट पर 349 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस सीरीज का पहला एकदिवसीय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता था। ऐसे में यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गयी है।
इस मैच में बाबर ने कप्तान के तौर पर पाक की ओर से चौथा शतक लगाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अजहर अली के नाम पर था जिन्होंने कप्तान के तौर पर तीन शतक लगाए थे। इस सूची में इजमाम उल हक 2, शाहिद अफरीदी 2, आमिर सोहेल, इमरान खान, रमीज राजा, सईद अनवर, शोएब मलिक 1-1 का नाम भी शामिल है।
पाकिस्तान की ओर से एकदिवसीय में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
20 सईद अनवर
15 बाबर आजम
15 मोहम्मद युसूफ
11 मोहम्मद हफीज
10 इजाज अहमद
9 इमाम उल हक
9 रमीज राजा