लाहौर । पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रही कप्तान बाबर आजम की टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। आजम की कराची किंग्स लगातार छठे मैच में हारी है। टीम की इस हार का कारण खराब बल्लेबाजी रही है। आजम ने पेशावर जालमी के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में अर्धशतक लगाया पर इसके बाद भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। पीएसएल के 6 मैचों में आजम ने 50 की औसत से 253 रन बनाये हैं पर उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावरी जाल्मी ने 20 ओवरों में 193 रन बनाए थे। ओपनिंग क्रम पर जजई के साथ मोहम्मद हैरिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए। जजई ने 42 गेंदों पर छह चौके और 1 छक्के की मदद से 52 तो हैरिस ने 27 गेंदों में तीन चौके और 4 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए। शोएब मलिक ने 31, कटिंग 26 और रदरफोर्ड ने 11 बनाकर अपनी टीम का स्कोर 193 रन तक पहुंचाया।
इसके बाद 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कराची किंग्स की शुरूआत अच्छी रही। बाबर आजम के साथ शार्जील और जो क्लार्क ने आक्रामक बल्लेबाजी की। आजम का 59 रन पर विकेट गिरने के बाद कराची का मध्यक्रम लड़खड़ा गया ओर कराची टीम केवल 138 रनों पर ही सिमट गयी।