लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की अब टीम से विदाई तय चुकी है। बाबर पाकिस्तान के लिए लगातार फ्लॉप रहे हैं, जिसके कारण टीम को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। पाकिस्तानी टीम को हाल ही में पहले बांग्लादेश और अब इंग्लैंड ने उसके घर में टेस्ट में बुर तरह से हराया है। इंग्लैंड की टीम ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पारी से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने 556 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत नहीं मिल सकी।वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला अब लाहौर में खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम की खूब आलोचना हो रही है। ऐसे में नए सिलेक्शन कमेटी ने बाबर आजम को टीम से बाहर करने की तैयारी कर ली है। बाबर आजम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 35 रन ही बना सके थे। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी बाबर आजम पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे।
लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर आजम ने लिमिटेड ओवरों में टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है। साल 2023 वनडे विश्व कप के बाद बाबर आजम को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया था। इसके बाद टेस्ट टीम की कमान शाम मसूद को दी गई जबकि लिमिटेड ओवरों शाहीन अफरीदी को कप्तानी मिली। हालांकि, शाहीन से टीम नहीं संभल सकी जिसके बाद वनडे और टी20 में फिर से बाबर को कप्तान बनाया गया था।
वहीं अब बाबर आजम ने ये कहते हुए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है कि वह अब अपने खेल पर पूरा फोकस करना चाहते हैं। ऐसे में कप्तानी का अतिरिक्त भार वह नहीं उठाएंगे। यही कारण है कि उन्होंने कप्तानी हटने का फैसला किया है।