रोहित शर्मा के लिए बुरी खबर...! विश्व विजेता कोच का दावा- 'बूढ़ों' को हराएंगे कंगारू
Updated on
30-08-2024 05:29 PM
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कोच जॉन बुकानन का मानना है कि इस साल भारत जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा तो पहले के परिणाम मायने नहीं रखेंगे। भारतीय टीम की जीत की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि वह वहां की परिस्थितियों से कितनी अच्छी तरह तालमेल बिठा पाती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की टेस्ट सीरीज में जीत की हैटट्रिक लगाने की संभावना इस बात से भी तय होगी कि उसके सीनियर और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों का सामना किस तरह से करते हैं।मेजबान के हक में यह बातहेड कोच के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के सभी फॉर्मेट्स में स्वर्णिम दौर का मार्गदर्शन करने वाले 71 साल के बुकानन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत अपनी जमीन पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा और यह बात मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हक में जाएगी। सीरीज की शुरुआत में उसे इसका फायदा मिल सकता है। उन्होंने कहा, 'मैं कभी भविष्यवाणी नहीं करता, लेकिन मैं यही कहूंगा कि सीरीज की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया जीत की दावेदार होगी। अगर आप वर्ल्ड क्रिकेट को देखेंगे तो किसी टीम के लिए विदेशी दौरे बेहद मुश्किल होते हैं। इसकी एक वजह यह है कि ट्रैवलिंग टीम के पास टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले हालात से सामंजस्य बिठाने की तैयारियों के लिए उन्हें दो-तीन मैच खेलने को नहीं मिलते।'