रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में CM भूपेश बघेल का अलग अंदाज देखने को मिला। राउत नाचा की पारंपरिक पोषाक में बिल्कुल अलग दिख रहे भूपेश बघेल ने डांस किया।
कलाकारों के संग छत्तीसगढ़ी में दोहे कहते दिखे और फिर गड़वा बाजा की धुन पर कदम थिरकते रहे। हाथ में झुनझुना पकड़कर प्रदेश के मुखिया नाचने लगे तो कलाकार भी हैरानी और खुशी का भाव लिए लोक नृत्य कर रहे थे।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास में मनाए गए गोवर्धन तिहार के इस मौके पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी बघेल भी मौजूद थीं।
सीएम ने परिवार के सदस्यों के साथ तुलसी, गौरा-गौरी और गोवर्धन पूजा की फिर गौमाता को खिचड़ी खिलाकर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके बाद स्थानीय कलाकारों ने लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी मौजूद रहे।