'बाहुबली' नीरज चोपड़ा का 3 साल बाद देश में दिखेगा धमाल, जानिए कब और कहां खेलेगा यह गोल्डन बॉय
Updated on
09-05-2024 01:54 PM
नई दिल्ली: ओलिंपिक और विश्व चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने 12 से 15 मई तक भुवनेश्वर में होने वाले राष्ट्रीय फेडरेशन कप में भाग लेने की पुष्टि कर दी है और इस तरह से यह पिछले तीन साल में पहला अवसर होगा जबकि यह स्टार एथलीट घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा। इस 26 वर्षीय स्टार खिलाड़ी के 10 मई को प्रतिष्ठित डायमंड लीग सीरीज के दोहा में होने वाले पहले चरण में अपने सत्र की शुरुआत करने के बाद भारत आने की संभावना है।भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने ट्वीट किया, ‘प्रविष्टियों के अनुसार नीरज चोपड़ा और किशोर कुमार जेना भुवनेश्वर में 12 मई से शुरू होने वाली घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।’ चोपड़ा के कोच क्लाउस बार्टोनिट्ज ने भी पुष्टि की कि यह स्टार एथलीट भुवनेश्वर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगा। बुधवार को जारी कार्यक्रम के अनुसार पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के क्वॉलिफाइंग राउंड 14 मई को होंगे जबकि फाइनल फाइनल 15 मई को होगा।