ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने दक्षिण अफ्रीका के एल्बी मोकर्ल को टीम का नया बल्लेबाजी कोच बनाया है। बांग्लादेश को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। उसी को देखते हुए टीम को पावर-हिटिंग तकनीक सिखाने के लिए मोकर्ल को कोच बनाया गया है। यह पहली बार है जब बंगलादेश ने पावर-हिटिंग बल्लेबाजी कोच को नियुक्त किया है। इसका कारण यह है कि टीम पावर-हिटिंग में कमजोर साबित हुई है।
मोकर्ल दूसरे दक्षिण अफ्रीकी हैं, जिन्हें पिछले दो हफ्तों के अंदर ही बीसीबी ने कोच नियुक्त किया है।
इससे पहले एलन डोनाल्ड को टीम को तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया था। बीसीबी क्रिकेट संचालन के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने कहा कि मोकर्ल ने पहले ही टीम के साथ काम करना शुरू कर दिया है। वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमारा मानना है कि उनकी कोचिंग से हमारे बल्लेबाजों को सहायता मिलेगी।
बांग्लादेश ने हाल में कई बदलाव करते हुए जेमी सिडन्स को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया था।