बांग्लादेश पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. उसके लिए सुपर 12 में पहुंचने की राह कतई आसान नजर नहीं आ रही है. ओमान, स्कॉटलैंड जैसी टीमों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.
दरअसल ग्रुप बी के अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को हरा दिया था और बांग्लादेश के बाद पापुआ न्यू गिनी पर जीत से स्कॉटलैंड के सुपर 12 में पहुंचने की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ गई है.
स्कॉटलैंड
के अलावा
ओमान ने
भी सुपर
12 की मजबूत
दावेदारी पेश
कर दी
है. बांग्लादेश
और ओमान
के 2-2 अंक
है. मगर
रन रेट
के मामले
में ओमान
बांग्लादेश
से बेहतर
स्थिति में
है.
अगर ओमान गुरुवार को खेले जाने वाले मैच में स्कॉटलैंड को हरा देता देता है तो वह सुपर 12 में पहुंच जाएगा. इसके बाद बांग्लादेश को पापुआ न्यू गिनी पर बड़ी जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा.