साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत से शुरुआत की है। टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम 77 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका टीम को इस टारगेट को हासिल करने में 16.2 ओवर लग गए। टीम ने 4 विकेट भी गंवाए।
न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम के पहले इंटरनेशनल मुकाबले में कई मोमेंट्स और रिकार्ड्स देखनें को मिले। ओटनील बार्टमैन ने टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बॉल पर विकेट लिया। श्रीलंका की पारी के 13वें ओवर में मैच का पहला सिक्स लगा।
1. ओटनील बार्टमैन ने वर्ल्ड कप की पहली बॉल पर विकेट लिया
साउथ अफ्रीका के लिए पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे बार्टमैन ने अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर विकेट लिया। बार्टमैन अपना मात्र दूसरा इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहे थे। उन्होंने 3 रन पर बल्लेबाजी कर रहे पथुम निसांका को आउट किया।
बार्टमैन ने श्रीलंका के पारी के चौथे ओवर की पहली बॉल फुलर लेंथ पर ऑफ स्टंप के बाहर डाली। निसांका ने कवर के ऊपर से खेलने का प्रयास किया। गेंद बाहरी किनारा लेकर सीधे थर्डमैन में खड़े क्लासन के हाथों में गई। वर्ल्ड कप में बार्टमैन को पहली गेंद पर ही विकेट मिला।
2. केशव महाराज ने दो बॉल पर दो विकेट लिया
केशव महाराज ने 9वें ओवर की दूसरी और तीसरी बॉल पर दो विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी। उन्होंने पहले कप्तान हसरंगा को शून्य के स्कोर पर आउट किया। डी कॉक ने हसरंगा को स्टंपिंग किया। इसके बाद बैटिंग करने आए सदीरा समरविक्रमा को शून्य के स्कोर पर उन्होंने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस समय साउथ अफ्रीका का स्कोर 32 रन पर 4 विकेट था।
3. 13वें ओवर में मैच का पहला सिक्स लगा
श्रीलंका के पारी के 13वें ओवर की 5वीं बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज ने इस मैच का पहला सिक्स लगाया। यह सिक्स ऐतिहासिक सिक्स था क्योंकि नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में ये लगने वाला पहला अधिकृत सिक्स था। केशव महाराज ने मैथ्यूज को फुलर लेंथ की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली। एंजेलो गेंद की लाइन तक पहुंचे और सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर सिक्स लगा दिया।
इससे पहले भारत-बांग्लादेश मैच में छक्के लगे, लेकिन वह वॉर्मअप मैच था।
4. एनरिक नॉर्त्या की मदद से यानसन ने शानदार रनआउट किया
पारी के आखिरी ओवर में श्रीलंका की पारी का अंत हुआ। यानसन की बॉल पर तीक्षणा ने सामने की तरफ शॉट खेला। बल्लेबाजों एक रन पूरा करके दूसरे रन के लिए भागे, एनरिक नॉर्त्या ने शानदार थ्रो किया, जिससे यानसन ने नुवान तुषारा को शून्य के स्कोर पर रनआउट कर दिया। श्रीलंका की पारी 77 रन पर सिमट गई। ये टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका का लाेएस्ट स्कोर है।
5. कुसल मेंडिस ने ट्रिस्टन स्टब्स को जीवनदान दिया
साउथ अफ्रीका की पारी के 5वें ओवर में कीपर कुसल मेंडिस ने ट्रिस्टन स्टब्स को जीवनदान दिया। ट्रिस्टन ने शनाका की बाहर टर्न लेती बॉल पर शॉट खेला। बॉल ने ट्रिस्टन के बैट का बाहरी किनारा लेते हुए कीपर के हाथों में पहुंचीं, जहां खड़े कुसल मेंडिस ने आसान- सा मौका गंवा दिया।
ओवर की दूसरी बॉल पर शनाका ने कप्तान एडेन मार्करम को 12 रन के स्कोर पर कैच आउट कराया था। इसकी अगली ही बॉल पर बैटिंग करने आए ट्रिस्टन स्टब्स के खिलाफ श्रीलंका ने DRS लिया, जो स्टब्स के पक्ष में गया।
6. पथिराना की यॉर्कर से क्रीज पर गिरे क्लासन
12वें ओवर की चौथी बॉल पर क्लासन घुटनों के बल गिर पड़े। पथिराना ने 152 KM/H की रफ्तार से यॉर्कर बॉल डाली, जिसे क्लासन संभाल नहीं पाए और पिच पर ही गिर पड़े। यॉर्कर इतनी खतरनाक थी कि क्लासन को बल्ले की निचली भाग से उसे लेग साइड पर खेलना पड़ा।