नई दिल्ली । भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान पद से अचानक ही इस्तीफा देकर विराट कोहली ने सभी को हैरान किया है जबकि विराट कप्तान के तौर पर अपने 100वें टेस्ट से एक मैच ही दूर थे। विराट के पास अगले माह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में 100वां टेस्ट खेलने का अवसर था।
एक रिपोर्ट के अनुसार जब विराट ने कप्तानी छोड़ने की बात भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को बतायी तब एक अधिकारी ने उनसे कप्तान के रूप में विदाई मैच बेंगलुरू में खेलने का प्रस्ताव दिया था पर विराट ने इंकार कर दिया। विराट ने कहा कि एक मैच से कोई फर्क नहीं पड़ता।
कोहली ने अपनी कप्तानी का समापन हार के साथ किया। भारतीय टीम अगले महीने श्रीलंका की मेजबानी करेगी। श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरू में खेला जाएगा जो कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा।
गौरतलब है कि इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने भी साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेलबर्न टेस्ट ड्रॉ के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी उस समय धोनी ने 90 टेस्ट मैच खेले। कोहली ने जब टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया तो उन्होंने खासतौर पर धोनी को भी धन्यवाद कहा, जिन्होंने उनमें बतौर कप्तान विश्वास जताया।
विराट के लिए गत दो साल अच्छे नहीं गुजरे हैं जहां उनकी बल्लेबाजी पहले जैसी नहीं रही और वह एक शतक तक नहीं लगा पाये। वहीं वह भारतीय टीम को जीत दिलाने में भी सफल नहीं रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम को मिली हार के बाद उनपर दबाव बढ़ता जा रहा था और उनके पास कोई और विकल्प नहीं बचा था।