चेन्नई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले साल चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले पिच से छेड़छाड़ के आरोपों को गलत बताया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पिच के प्रभारी क्यूरेटर ने भारतीय टीम के मुख्य कोच और प्रबंधन की बातें नहीं मानी थीं। पिच के प्रभारी क्यूरेटर से तत्कालीन टीम प्रबंधन ने पिच को पानी नहीं देने और ‘रोलिंग’ नहीं करने को कहा था पर उसने ऐसा नहीं किया जिसका नुकसान मैच में भारतीय टीम को झेलना पड़ा और उसे मैच में करारी हार मिली थी।
बीसीसीआई ने हालांकि इस मामले में जांच की जरुरत से इंकार किया है। बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार इस प्रकार के सभी आरोप आधारहीन हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले वाले एक अधिकारी ने कहा कि अगर तत्कालीन टीम प्रबंधन से किसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैच के लिए इस्तेमाल होने वाली पिच में बदलाव के लिए बाध्य करने का प्रयास किया था तो फिर जांच उसकी होनी चाहिए।