सिडनी । ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में चल रही एशेज श्रंखला के सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन दर्शकों की ओझी हरकत ने शर्मशार कर दिया। अपने दुर्व्यवहार के लिए बदनाम सिडनी के खेल दर्शकों ने इंग्लिश क्रिकेटर बेन स्टोक्स और इंग्लैंड की पारी के हीरो रहे जॉनी बेयरस्टॉ से गाली गलौच की। इन दोनों की शिकायत पर उन 3 फैंस को स्टेडियम से बाहर भगा दिया गया।
हालांकि, इस मामले में बेयरस्टॉ का कहना था कि वे सभी बदकिस्मत थे। एक अच्छा दिन मिस कर दिया, लेकिन उन्हें पता चलना चाहिए कि हमने क्या किया। यह सब हुआ तीसरे दिन चाय ब्रेक के दौरान। स्टोक्स और बेयरस्टो ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तब कुछ प्रशंसकों ने उन्हें अपशब्द कहे। इस बात की पुष्टि सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के एक वीडियो में की गई है। बाद में पता चला कि प्लेयर्स से भिड़ने वाले तीनों फैंस को सुरक्षाकर्मियों ने ढूंढकर स्टेडियम से बाहर कर दिया।
इस पर बेयरस्टो ने कहा, ‘यह अच्छा नहीं है और न इसकी जरूरत है। हम वहां अपना काम करने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को क्रिकेट का आनंद लेना चाहिए। दुर्भाग्य से कभी-कभी कुछ प्रशंसक हदें पार कर जाते हैं। इसलिए कभी-कभी इसके लिए आवाज उठाना जरूरी हो जाता है।’ यही वह मैदान है जहां पिछले वर्ष इसी महीने में भारतीय खिलाड़ियों के साथ भी बदतमीजी की गई थी। उस वक्त फैंस ऑस्ट्रेलियाई जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से उलझते दिखे थे। दर्शकों द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए नस्लभेदी टिप्पणी की थी। भारतीय क्रिकेटरों ने इसकी शिकायत भी की थी। उस वक्त इस पर काफी बवाल हुआ था।