एक ऑलराउंडर गेंद और बल्ले दोनों से विपक्षी टीम को परेशान करता है। एक में वह फॉर्म से जूझ भी रहा है तो दूसरे में उसके पास अपनी छाप छोड़ने का मौका होता है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ ऐसा ही हो रहा है। टेस्ट में पिछली 5 पारियों में वह 5 का स्कोर पार नहीं कर पाए हैं। इसके बाद भी वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंद से छाप छोड़ रहे हैं। पहली पारी में 8 ओवर में 14 रन देकर स्टोक्स ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मिक्ले लुइस को आउट किया था। दूसरी पारी में भी पहले ही ओवर में किर्क मैकेंजी को आउट कर दिया। फिर लुइस का भी विकेट लिया।बेन स्टोक्स के 200 टेस्ट विकेट पूरे
बेन स्टोक्स के टेस्ट में 200 विकेट पूरे हो गए हैं। 103 टेस्ट में स्टोक्स ने अपने 200 विकेट पूरे किए हैं। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में किर्क मैकेंजी को आउट कर स्टोक्स 200 विकेट तक पहुंचे।