मुम्बई । आईपीएल के पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनव मनोहर ने कहा है कि मुश्ताक अली ट्रॉफी में किये अच्छे प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें इस टी20 टूर्नामेंट में जगह मिली। मनोहर सदरंगानी के नाम से ज्यादा लोकप्रिय हैं।
मनोहर ने लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ मुकाबले में सात गेंदों में तीन चौकों लगाकर 15 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अभिनव के अलावा राहुल तेवतिया ने भी गुजरात की ओर से अच्छा प्रदर्शन किया। तेवतिया ने 24 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 40 रन बनाए।
अभिनव ने कहा था कि लगभग 3-4 साल पहले मुझे मुंबई इंडियंस ने ट्रायल के लिए बुलाया था पर वहां मेरा प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा। इस साल मेरा सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के कारण ही मुझे नीलामी में खरीदा गया।
अभिनव ने कर्नाटक प्रीमियर लीग यानी केपीएल टी 20 टूर्नामेंट में भी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा था।