स्व. श्री मोरेश्वर वामन मोघे (दादा सा) की स्मृति में बाल निकेतन संघ में गूंजे भजन

Updated on 19-10-2024 12:48 PM

इंदौर कहते हैं विचारों की भव्यता का कद हर ऊंचाई से बड़ा होता है| महात्मा गांधी और विनोबा भावे के विचारों के अनुयायी “दादा साहब” के नाम से लोकप्रिय स्व. श्री मोरेश्वर वामन मोघे (दादा सा) अपने विचारों और समाजसेवा के लिए जाने जाते हैं| हर साल 18 अक्टूबर को दादा सा की स्मृति में पागनिसपागा स्थित बाल निकेतन संघ में ख़ास आयोजन किए जाते हैं| जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा एवं उनके विचारों को दोहरा कर उन्हें याद किया जाता है|

पिछले साल की ही तरह इस बार भी बाल निकेतन संघ में अंतर विद्यालयीन सामूहिक भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl दादा सा की 21वी पुण्यतिथि पर शुक्रवार 18 अक्टूबर 2024 को संपन्न हुई इस भजन प्रतियोगिता में शहर भर से 18 विद्यालयों ने भाग लिया| प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल, द्वितीय पुरस्कार लोकमान्य विद्या निकेतन, तृतीय पुरस्कार एडवांस एकेडमी ने प्राप्त किया। प्रोत्साहन पुरस्कार भवंस प्रॉमिनेन्ट स्कूल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम  में मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रसिद्ध बांसुरी वादक एवं गायक चंचल जामदार, सेक्सोफोन वादक मनीषा यादव एवं गायिका गीतिका कुलकर्णी शामिल हुए जिन्होंने ने निर्याणक भूमिका निभाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को चलत मंजूषा, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और बाकी विजेता टीम को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दिए गएl

दादा सा की स्मृति में होने वाले इस आयोजन में इस वर्ष भवंस प्रोमिनेन्ट, क्रिश्चियन एमिनेंट, एडवांस एकेडमी, वैष्णव हायरसेकेन्डरी स्कुल, पिंक फ्लावर, लोकमान्य विद्या निकेतन, द विध्यांजलि इंटरनेशनल, चमेली देवी पब्लिक स्कूल एवं न्यू दिगंबर पब्लिक स्कूल जैसे प्रतिष्ठित स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया l प्रतियोगिता में छात्रों ने ये चमक ये दमक.... बाजे रे मुरलिया.... हरि सुंदर मुकुंदा....जैसे भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी l

बाल निकेतन संघ की सचिव डॉ. नीलिमा अदमने, प्राचार्य श्री संदीप धाकड़ एवं मुख्य अतिथियों ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों को पुरस्कार राशि भेंट की l

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंचल जामदार ने कहा, “मैं सदैव दादा साहेब की विचारधाराओं से गहराई से प्रेरित रहा हूं, और मुझे यह देखकर अत्यंत खुशी होती है कि यह विद्यालय आज भी उन्हीं सिद्धांतों का पालन करते हुए न केवल उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान कर रहा है, बल्कि बच्चों में संस्कारों का भी समावेश कर रहा है। आज यहां इन बच्चों को सुमधुर गीत गाते और वादन प्रस्तुत करते देखकर मेरा हृदय गर्व से भर गया है। साथ ही, इस बात की प्रसन्नता भी है कि देश का भविष्य सही दिशा में अग्रसर हो रहा है, और यह सही हाथों में सुरक्षित है।"

बाल निकेतन संघ की शिक्षिका श्रीमती श्रुति खानवलकर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं सभी अतिथियों का उनकी गरिमामयी उपस्थिति और मनमोहक प्रस्तुतियों के लिए हार्दिक धन्यवाद करना चाहती हूं। विद्यालय के सभी बच्चों ने अद्वितीय प्रस्तुतियां दीं, और यह निर्णय लेना अत्यंत कठिन था कि प्रथम पुरस्कार किसे दिया जाए, द्वितीय और तृतीय किसे। सभी प्रतिभागियों और उनकी टीम को मेरी ओर से ढेर सारी बधाइयां। मुझे विश्वास है कि आप इसी तरह आगे बढ़ते रहेंगे, दादा साहेब की स्मृतियों, विचारधाराओं और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए निरंतर प्रगति करते रहेंगे।”


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समाज के सबसे कमजोर आय वर्ग के लोगों को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई पीएम जन-मन योजना उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में ब्रिटिश सांसदों से हुई मुलाकात में उम्मीदों से अधिक प्रतिसाद मिल रहा है। सांसदों ने मध्यप्रदेश को एक उभरता हुआ राज्य बताते…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश भारत का दिल है, देश के सभी अंचलों के लोग यहां बसते हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदलते…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आज ही के दिन 1949 में हमारा संविधान निर्मित हुआ था। संविधान ही हमारी आधारशिला…
 26 November 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा रेल मंत्रालय की 7 हजार 927 करोड़ रुपये लागत की 3 मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाओं को…
 26 November 2024
उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा एयरपोर्ट से भोपाल की सीधी कनेक्टिविटी विंध्य क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। यह सेवा…
 26 November 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खाद संकट को लेकर केंद्र और राजय सरकार पर निशाना साधा है। पटवारी ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें खेती-किसानी…
 26 November 2024
भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज में आड़े आ रही 18 पक्की दुकानों को तोड़ने की मोहलत खत्म हो गई है। 10 दिन की मोहलत को 1 महीना बीत चुका है।…
 26 November 2024
भोपाल। साइबर ठगों ने इंटरनेट मीडिया का दुरुपयोग कर जालसाजी का ऐसा ताना-बाना बुना है कि बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट कंपनियां और पुलिस एजेंसियां उलझ कर रह गई हैं। साइबर क्राइम सेल…
Advt.