बाइडेन को शक-इजराइल ने अमेरिकी हथियारों का गलत इस्तेमाल किया

Updated on 11-05-2024 12:32 PM

अमेरिका के विदेश विभाग ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें यह शक जताया गया है कि गाजा में इजराइल ने अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक नहीं किया है, जिससे मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ है।

हालांकि, अमेरिका ने यह भी कहा है कि वह गाजा में युद्ध के कारण ऐसे पुख्ता सबूत नहीं ढूंढ सका है। इसलिए आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। अमेरिका हथियारों की सप्लाई को जारी रखेगा।

दरअसल. अमेरिकी सांसदों ने फरवरी में इजराइल पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया था। इसके बाद फरवरी में ही राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक जांच कमेटी बनाई थी। इसने 7 अक्टूबर से अप्रैल के अंत तक हुई घटनाओं को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की। इसे अब जारी किया गया है।

इजराइल ने अमेरिका से छिपाई जानकारी
रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल ने (नेशनल सिक्योरिटी मैमोरेंडम) NSM-20 के तहत आने वाले हथियारों को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी है। इसके चलते ये निष्कर्ष निकालना मुश्किल हो रहा है कि इजराइल ने अमेरिका के दिए हथियारों को किसके खिलाफ इस्तेमाल किया ।

बाइडेन प्रशासन ने फरवरी में अमेरिका से सैन्य सहायता हासिल करने वाले देशों से एक मेमोरेंडम साइन करवाया था। इसे NSM-20 नाम दिया गया था। इस मेमोरेंडम के तहत सैन्य सहायता प्राप्त करने वाले देशों देशों से लिखित आश्वासन लिया गया था कि वे अमेरिकी हथियारों का उपयोग अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक करेंगे। इसी के आधार पर अमेरिका भविष्य में उन देशों को सैन्य सहायता देगा।

रिपोर्ट में बताया गया है कि हमास अक्सर खुद को बचाने के लिए लोगों को ढाल बनाता है। वहीं, अमेरिकी सैनिकों की गाजा में मौजूदगी नहीं होने के चलते वो सटीक आंकलन नहीं कर पा रहे हैं। इन सब बातों को मद्देनजर रखते हुए फिलहाल अमेरिका को नहीं लगता है कि इजराइल ने नियमों का उल्लंघन किया है।

हालांकि, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति खुले तौर पर कह चुके है कि अगर इजराइल राफा में मिलिट्री ऑपरेशन करता है, तो वे मदद रोक देंगे। अमेरिकी बमों की एक खेप को रोक भी चुका है।

इजराइल के हमलों से गाजा में अब तक 34,900 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मरने वालों में 14 हजार से ज्यादा बच्चे और 9 हजार से ज्यादा महिलाएं हैं। 19 लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ना पड़ा है।

अमेरिका ने इजराइल को कौनसे हथियार भेजे
अमेरिकी मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेरिका ने इजराइल को गाजा में जंग के बीच 155 मिलिमीटर के 52,229 M795 आर्टिलेरी शेल्स, होवित्जर तोपों के लिए 30 हजार गोले भेजें हैं। इजराइल को 320 मिलियन डॉलर के डंब बम भी दिए गए हैं जिनमें GPS लगाकर उन्हें सटीक हमला करने में कारगर बनाया जा सकता है। इसके अलावा एयरडिफेंस सिस्टम, टैंक , हेलफायर मिसाइलें और कंधे पर रखकर चलाए जाने वाले रॉकेट भी भेजे हैं। इसके अलावा 250 से 2 हजार पाउंड के बम भी दिए गए हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की​​​ एंटी टैंक मिसाइल…
 26 November 2024
बांग्लादेश में चटगांव की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें राजद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार…
 26 November 2024
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान के सैकड़ों समर्थक…
 26 November 2024
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से कनाडा, मेक्सिको और चीन की करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको की करेंसी पेसो…
 25 November 2024
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
 25 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता अपनी पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए सड़कों पर उतर गए हैं। पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों से पीटीआई…
 25 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
 25 November 2024
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
 25 November 2024
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
Advt.