मेलबर्न । पहला पहला ही मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को तीसरे एशेज टेस्ट में सात रन देकर छह विकेट लेने के शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड के तौर पर मुलाग पदक मिला है।
बोलैंड की इस गेंदबाजी के बल पर ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ही दिन लंच से पहले इंग्लैंड को एक पारी और 14 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज भी अपने नाम कर ली है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को अब 3-0 की बढ़त मिल गयी है।
ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम के लिये टेस्ट खेलने वाले वह दूसरे मूलनिवासी क्रिकेटर हैं। उन्हें जानदार प्रदर्शन के लिये ही जॉनी मुलाग पदक दिया गया है। यह पुरस्कार 1868 में इंग्लैंड का दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलिया की मूलनिवासी टीम के सम्मान में है।
मुलाग एक ऑलराउंडर थे। मुलाग का असली नाम उनारिमिन था और उन्होंने 1868 में क्षेत्रीय टीम की कप्तानी की थी। इस दौरे में उन्होंने 47 में से 45 मैच खेले थे और लगभग 23 की औसत से 71 पारियों में 1698 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने 1877 ओवर भी किए, जिसमें से 831 ओवर मेडन फेंके थे।
उन्होंने 10 की औसत से 257 विकेट लिए थे। अपने करियर में उन्होंने कामचलाऊ विकेटकीपर की भूमिका भी निभायी और चार स्टंपिंग की। मुलाग 1866 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी खेले थे। गौरतलब है कि पिछले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे को मुलाग पदक से भी सम्मानित किया गया था।