कोरबा जेसीआई के द्वारा प्रति वर्ष पूरे देश मे 9 सितंबर से 15 सितंबर तक जेसीआई सप्ताह का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रत्येक दिन अलग अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसी कड़ी में जेसीआई कोरबा सेंट्रल द्वारा 9 सितम्बर से जेसीआई वीक का आगाज किया गया। “कोविड हेल्प” थीम पर वैक्सीनेशन ड्राइव, फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन व मास्क डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रानी धनराज कुंवर अस्पताल में वैक्सीनेशन ड्राइव कार्यक्रम रखा गया। 18 वर्ष से अधिक उम्र के नॉन जेसी व जेसी सदस्यों का वैक्सीनेशन किया गया। शासकीय जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों हेतु फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम रखा गया तथा शहर के विभिन्न चौक चौराहों में मास्क व सेनेटाइजर का डिस्ट्रीब्यूशन किया गया।
जेसीआई सप्ताह के कार्यक्रमों की कड़ी में 12 सितम्बर रविवार को अग्रसेन भवन कोरबा में “बॉक्स क्रिकेट” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। 18 वर्ष तक उम्र के बालक-बालिका चार-चार की टीम में क्रिकेट प्रतियोगिता का आनद ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु एक दिन पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। प्रति प्रतिभागी ₹100 रजिस्ट्रेशन फीस रखा गया है। विभिन्न प्रकार की ट्रॉफी के साथ साथ ₹3100 प्रथम पुरस्कार तथा ₹2100 द्वितीय पुरुस्कार रखा गया है।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जेसीआई कोरबा सेंट्रल के अध्यक्ष जेसी अंकित टमकोरिया-9165180009 अथवा कार्यक्रम के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर्स जेसी रौनक अग्रवाल-9406473397, जेसी आयुष अग्रवाल–9131546268, जेसी केतन ऐरन–7974508071, जेसी दीपांशी जैन–9752777770 के पास 11 सितम्बर शनिवार तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।