मुम्बई। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम के अहम बल्लेबाज वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं। ब्रावो ने लखनऊ सुपरजाइंटस के दीपक हुड्डा का विकेट लेने के साथ ही यह रिकार्ड बनाया है। ब्रावो के अब आईपीएल में कुल मिलाकर 171 विकेट हो गये हैं।
इस मामले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ा है। गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी ब्रावो ने अपने को साबित किया है। मुंबई के खिलाफ ब्रावों ने 139 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं। इसके अलावा पंजाब और राजस्थान के खिलाफ भी 200 से अधिक रन बनाये हैं।
ब्रावो के आईपीएल बल्लेबाजी करियर पर ध्यान दें तो उन्होंने 152 मैचों में 40 बार नाबाद रहते हुए 1537 रन बनाए हैं। उनकी औसत 22 तो स्ट्राइक रेट इस दौरान 130 रही है।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज इस प्रकार हैं :
ड्वेन ब्रावो 171 विकेट
लसिथ मलिंगा 170
अमित मिश्रा 166
पीयूष चावला 157
हरभजन सिंह 150