लंदन । नस्लीय भेदभाव के मामले में फंसे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन ने काउंटी टीम के अपने पूर्व साथी अजीम रफीक से माफी मांगी है। ब्रेसनन ने माफी मांगते हुए हा कि उन्होंने अजीम को केवल डांटा था पर उससे किसी प्रकार का नस्लीय भेदभाव नहीं किया था। इससे पहले रफीक ने सांसदों की डिजीटल, संस्कृति, मीडिया और खेल समिति से कहा था कि ब्रेसनन ने उनके खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की थीं।
इसके साथ ही अजीम ने यह भी आरोप लगाया कि छह से सात अन्य खिलाड़ी भी उन्हें परेशान करते थे। वहीं ब्रेसनेन ने ट्विटर पर जारी अपने एक बयान में कहा कि अजीम को यार्कशर में मेरी ओर से जो भी परेशानी हुई है उसके लिए मैं माफी मांगता हूं पर जहां तक नस्लभेदी टिप्पणी के जो आरोप लगाये गये हैं वह पूरी तरह से गलत हैं। अजीम से पहले भी कई अन्य एशियाई क्रिकेटरों ने काउंटी में भेदभाव के आरोप लगाये हैं।