मुंबई । अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। और इसलिए वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज के टिप्स लेना चाहते हैं। इस क्रिकेटर को हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था।
उन्होंने 2022 अंडर-19 विश्व कप के दौरान 506 रन बनाते हुए शिखर धवन के एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड (505 रन) तोड़ा था जो उन्होंने 2004 में बनाया था। इसी के साथ ही उन्होंने 7 विकेट भी अपने नाम किए थे। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के अंदाज में बल्लेबाजी करने के कारण उन्हें 'बेबी एबी' के नाम से भी लोकप्रियता मिली है पर यह युवा खिलाड़ी तेंदुलकर और डिविलियर्स की तरह विनम्र बने रहना चाहते हैं। ब्रेविस ने तेंदुलकर को आदर्श माना और अब उनकी शैली भी अपनाना चाहते हैं।
इस क्रिकेटर का कहना है कि मुंबई इंडियंस के साथ होने से उन्हें तेंदुलकर के साथ बातचीत करने और उनसे सीखने का मौका मिलेगा।
ब्रेविस ने कहा, जिस तरह से उन्होंने खेला वह हमेशा मेरे लिए प्रेरणा थी। उनकी मेरी पसंदीदा पारी वनडे में दोहरा शतक है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था। मुझे अपने भाई के साथ वह मैच देखना याद है - यह एक अद्भुत पारी थी। मैंने उनकी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' पढ़ी और वहां से बहुत सी चीजें हैं जिन्हें मैं अपने खेल में लागू करना चाहता हूं। मैंने उनसे एक बात सीखी है कि आपको विनम्र होना होगा क्योंकि गर्व पतन भी बन सकता है।
वहीं अपने वाइड-ओपन स्टांस, हाफ-क्राउच और क्रिस्प शॉट्स के कारण स्टार बल्लेबाज डिविलियर्स के साथ तुलना के बारे में ब्रेविस ने कहा, उनसे तुलना करना सम्मान की बात है, लेकिन मेरे लिए अपनी खुद की पहचान होना जरूरी है। मैं ब्रेविस के नाम से जाना जाना चाहता हूं।
ब्रेविस ने कहा कि मुंबई द्वारा चुने जाने से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है। उन्होंने कहा कि मैंने इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की थी। मैं नीलामी के दौरान सीएसए टी20 चुनौती में टाइटन्स के लिए खेल रहा था और मेरा नाम सचमुच खेल के बीच में आया था। मैं आभारी हूं कि जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह दोनों टीम में हैं।